इंदौर में कारोबारी की रेंज रोवर चुराने वाले ड्राइवर को हरदा से पकड़ा

राकेश अग्रवाल निवासी शुभलाभ रेसीडेंसी ने पलासिया थाने में शिकायत की है कि उसके घर से 90 लाख रुपए की रेंज रोवर कार गायब है। वह कार उसका ड्राइवर दुर्गेश तंवर निवासी न्यू हरसूद चलाता था।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक ड्राइवर ने पौन करोड़ रुपए की कार पर हाथ साफ कर दिया है। रात को जब कार का मालिक सो गया तो वह चुपके से कार को लेकर फरारा हो गया। सुबह जब मालिक कहीं जाने के लिए घर से बाहर निकला तो उसे कार के चोरी होने का पता लगा। इसके बाद कारोबारी ने कार के जीपीएस ट्रैकर को चेक किया तो फिर कार की लोकेशन हरदा के पास इटारसी रोड़ की निकली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया है और उसके कब्जे से कार को भी जब्त कर लिया है।

कार गायब, फोन भी बंद

राकेश अग्रवाल निवासी शुभलाभ रेसीडेंसी ने पलासिया थाने में शिकायत की है कि उसके घर से 90 लाख रुपए की रेंज रोवर कार गायब है। वह कार उसका ड्राइवर दुर्गेश तंवर निवासी न्यू हरसूद चलाता था। हालांकि कार उसके घर के बाहर ही खड़ी करके ड्राइवर चला जाता था, लेकिन 17 मार्च 2025 को ऐसा नहीं हुआ। सुबह जब वह कहीं जाने के लिए बाहर आया तो उसे कार नहीं मिली। इस पर उसने ड्राइवर को फोन किया तो उसका नंबर भी बंद मिला। इससे उसे शक है कि ड्राइवर ने ही कार चुराई है।

यह खबर भी पढ़ें... इंदौर के मेडिकल गिरवा रहे अनचाहा गर्भ, ड्रग इंस्पेक्टरों की नाक के नीचे हो रहा यह धंधा

पांच महीने पहले ही रखा था नौकरी पर

राकेश ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि उसने ड्रायवर को पांच महीने पहले ही नौकरी पर रखा था। इस दौरान उसका बर्ताव काफी मिलनसार और अच्छा था। इसके जरिए उसने परिवार के बीच अपना भरोसा जीत लिया था। उसके इस बर्ताव से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह महंगी कार को चोरी भी कर सकता है। उसने मौके का फायदा उठाकर कार पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पलासिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

यह खबर भी पढ़ें... Indore में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद का मामला | क्या सुलझ गया है विवाद ?

इटारसी रोड़ से पकड़ा पुलिस ने

कारोबारी राकेश अग्रवाल ने जब जीपीएस ट्रैकर चेक किया, तो कार हरदा के रास्ते में थी। ड्राइवर को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सीएसपी तुषार सिंह की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इटारसी रोड पर नाकाबंदी की और कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। 

यह खबर भी पढ़ें... MGM DEAN संजय दीक्षित रिटायर हुए तो साथ ले गए सरकारी लैपटॉप, कुसी, फ्रिज, एयर प्यूरीफायर

यह खबर भी पढ़ें... कमरे में किया बंद, एक घंटे तक बनाए रखा बंधक, मऊगंज हिंसा की कहानी एसडीओपी की जुबानी

 

 

Indore News MP News police stolen car