MP News : मध्यप्रदेश के मंदसौर की रहने वाली 13 वर्षीय बालिका के साथ दूष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला तो 27 दिसंबर 2024 का है लेकिन अब पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा बच्ची ने गले में पहने लाले धागे की माला है।
मप्र के मंदसौर में 13 साल की मासूम को रेप करने के बाद जान से मार दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि बच्ची से ज्यादती करने वाले तीन लोग थे। तीनों आरोपियों ने बच्ची से ज्यादती करने के बाद उसे जान से मार दिया और उसकी डेड बॉडी को एक बोरी में भरकर दूर फेंक दिया था। मामले की पूरी जानकारी सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा मुखबिर की सुचना के बाद मिली।
ये था मामला
दरअसल 27 दिसंबर वर्ष 2024 की बात ही जब थाना भावगढ़ के नजदीक सडक़ के पास एक बोरी झाडिय़ों के पीछे से किसी को मिली, बोरी में बालिका का शव था जिसका पोस्ट मार्टम कराया गया और रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बालिका का शव करीब 13 वर्षीय बालिका का था। रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ कि पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म (RAPE) किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद बच्ची की पहचान की और पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद आरोपियों को धर दबोचा। एक से दूसरे और दोनों से तीसरे आरोपी का पता चला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने अपना जूर्म कबूल कर लिया। तीनों ही आरपियों को पुलिस रिमांड में ले लिया गया है सभी से पूछताछ भी की जाएगी।
खबर यह भी : Durg Rape and Murder Case : गुनहगार कोई और...! नार्को टेस्ट की मांग
सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा 27 दिसंबर की बात है जब एक अज्ञात व्यक्ति ने इस शव को बोरी में बरकर वाहन से लाकर पटक दिया था और साक्ष्य न मिल पाने के उद्देश्य से ये सब किया गया। पुलिस ने कहा जहां भी ये घटना घटना घटी है उस स्थान का भी निरीक्षण कर जांच की गई। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत थाना भावगढ़ पर अप.क्र. 203/24 को पंजीकृत किया गया।
सौ से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखे गए
घटना स्थल और आसपास के एरिया के करीब 100 सीसीटीवी कैमरे देखे गए। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची की पूरी बॉडी पर बीएस गुदा हुआ था जिसे देखते हुए बच्ची की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्थित उदयपुर शहर, बांसवाडा, प्रतापगढ, डूंगरपुर, चित्तौडगढ के लगभग सौ गांव और जिला नीमच, मंदसौर, रतलाम, बढ़वानी, धार, उज्जैन और इंदौर से भी हमने कई नाबालिग बच्चियों की लिस्ट देखी है।
खबर यह भी : हाईकोर्ट ने POCSO आरोपी को किया बरी, कहा शारीरिक संबंध शब्द RAPE साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं
लाल धागे से खुला राज
बताया गया कि मृतक बच्ची के गले में एक लाल धागे की जडसली की माला थी और इसी माला के माध्यम से पुलिस की टीम ने आसपास के सभी जिलों के कई गांवो में जांच-पड़ताल की और गांव के घर-घर में तलाशी भी ली गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आखिर इस तरह की माला कौन पहनता होगा...?
खबर यह भी : Gangrape In CG : हेड मास्टर ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, महिला की हालत देख लोगों का दहल उठा दिल
हालांकि कुछ ही दिनों की छानबीन में पता चला राजस्थान के सालमगढ़ में भी ऐसे ही मामला बनती है और इसी के दौरान मुखबिर से भी जानकारी मिली की प्रतापगढ़ जिले के बड़वास गांव में एक व्यक्ति ने किसी बालिका को अपने घर कुछ दिनों तक रखने और उसे मारने व धमकाने की चर्चा भी थी परंतु वो व्यक्ति अब उदयपुर में रहता है, इसी के चलते मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से टीम बनाकर उदयपुर भेजी गई और पुलिस ने आरोपी के संबंध में आसपास की पुलिस की मदद भी ली। मृतका का फोटो दिखाकर अस्पतालों में भी पुलिस टीम लगातार सर्चिंग करती रही। तब ही पता चला कि मृतका का संदेही बद्रीलाल और रामलाल के साथ युवती कुछ लोगों को दिखाई दी है।
खबर यह भी : Bhopal Rape : ये नौकरी नहीं है आसान जालसाजों से रहें सावधान, ये घटना जानकार चौंक जाएंगे आप
तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बच्ची के साथ दूष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारकर फेंक देने के मामले में जब बद्रीलाल को पुलिस ने पकडक़र पूछताछ की तो एक के बाद पूरा खुलासा हो गया और बाकि आरोभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपियों के माुताबिक पहले बच्ची के साथ ज्यादती की गई और फिर उसे पुलिस के डर से जान से मारकर झाडिय़ों में फेंक दिया गया।
: 13 साल की बच्ची | Mandsaur crime news मंदसौर न्यूज