EOW का एक्शन, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते बीजेपी सरपंच गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोकायुक्त और EOW की कार्रवाई लगातार जारी है। अब EOW ने रतलाम में बीजेपी सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानें क्यों मांगी थी घूस

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
ratlam eow arrests bjp sarpanch for taking bribe 20 thousand 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RATLAM@आमीन हुसैन

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के बाद भी भष्ट्र अधिकारी और कर्मचारी नहीं सुधर रहे हैं। लोकायुक्त के साथ ही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का एक्शन जारी है। EOW उज्जैन यूनिट ने रतलाम में ग्राम हरियाखेड़ा के बीजेपी समर्थित सरपंच को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरपंच ने मुरम खुदाई के लिए NOC जारी करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर EOW ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

NOC के एवज में मांगी थी घूस

ईओडब्ल्यू डीएसपी अमित कुमार भट्टी ने बताया कि रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू पिता अंबाराम मुनिया जो जो हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रतलाम में मैनेजर के रूप में कार्यरत है। पिंटू मुनिया ने 21 जनवरी 2025 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन यूनिट में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पिंटू ने शिकायत में बताया था कि उनकी कंपनी को जावरा में एक जमीन के विकास के लिए 200 ट्रक मुरम की आवश्यकता थी। इसके लिए ग्राम हरियाखेड़ा के सरपंच जितेंद्र पाटीदार से अनापत्ती प्रमाण पत्र (NOC) की जरूरत थी, जिसके लिए सरपंच ने प्रति ट्रक 200 रुपए के हिसाब से कुल 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

सतना में EOW टीम की बड़ी कार्रवाई: 14 हजार रिश्वत लेते RI गिरफ्तार

कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कार्रवाई

फरियादी पिंटू की शिकायत के बाद मामले में जांच की गई। इसके बाद प्रथम सूचना पत्र जारी किया गया, EOW ने डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय ट्रैप टीम बनाई और गुरूवार (23 जनवरी) को जावरा बस स्टैंड पर सरपंच को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। बीजेपी समर्थिक सरपंच जितेंद्र पाटीदार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

सहारा समूह ने जमीन बेचने में किया घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला

यातायात चौकी के पास कार्रवाई

डीएसपी ने बताया कि फरियादी पिंटु मुनिया ने पहले हुई डील के अनुसार पहली किश्त देने के लिए सरपंच जितेंद्र पाटीदार को बस स्टेंड के यातायात चौकी के पास बुलाया। जैसे ही पिंटू ने सरपंच को 20 हजार रुपए की पहली किश्त दी, ईओडब्ल्यू की टीम ने सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे यातायात चौकी के अंदर बैठाकर कार्रवाई शुरू की।

लोकायुक्त का एक्शन, 50 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

जिला पंचायत भेजी जाएगी रिपोर्ट

डीएसपी अमित कुमार भट्टी ने बताया कि सरपंच द्वारा ली गई रिश्वत के संबंध में जिला पंचायत को रिपोर्ट भेजी जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले में विधिक कार्रवाई जारी है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

BMO के बाबू और उसके बेटे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

भोपाल न्यूज Ratlam News रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश EOW २० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार रिश्वत लेते गिरफ्तार