मेडिकल कॉलेज में खड़ी थी लावारिस कार, बदबू से हो रहे थे परेशान, पुलिस आई तो मिला...

रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के कैंपस में लावारिस हालत में एक कार मिली है। कार से बदबू आने पर डॉक्टर्स ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस तो कार के अंदर से जो बरामद हुआ उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR (78).jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन @ Ratlam. रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के कैंपस में लावारिस हालत में एक कार मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल कार से भयंकर बदबू आ रही थी, और ये बदबू आपपास रहने वाले डॉक्टर्स तक पहुंच रही थी। डॉक्टर्स की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उससे जो मिला देखकर हैरान रह गई । 

लावारिस कार से शराब बरामद

मेडिकल कॉलेज कैंपस से पुलिस ओर आबकारी विभाग ने शराब से भरी एक लावारिस कार को जप्त किया है। फिलहाल कार किसकी और शराब कौन लेकर आया था और कहा ले जाई जा रही थी इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और आबकारी विभाग ने कार को जब्त कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के घर के नीचे D ब्लॉक में एक लावारिस कार क्रमांक Mp 43 ca7205 खड़ी हुई थी जिसमें से शराब की बदबू आ रही थी। इस पर कालेज में पदस्थ डाक्टर शैलेंद्र डावर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस और आबकारी विभाग (  Excise Department ) का अमला मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंचा और उसने यहां पर कार को शराब ( Liquor ) सहित जप्त किया और औद्योगिक क्षेत्र थाने ले गई। 

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज तेलंगाना के हनुमाकोंडा में करेंगे चुनाव प्रचार

मेडिकल कॉलेज परिसर के पार्किंग में खड़ी थी कार

पुलिस के अनुसार कार सेजावता निवासी बसंतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण टांक की है। बसंतीलाल को कुछ समय पूर्व शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। इसी दौरान बसंतीलाल का 27 वर्षीय बेटा प्रिंस टांक भी वहां संदिग्ध अवस्था में घूमता मिल गया। अत: शराब से भरी कार जब्त कर आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब उसके घर में रखी थी। पकड़े जाने के डर से उसने शराब कार में भर कर उसे मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में लाकर खड़ी कर कवर से ढंक दी थी। आरोपी प्रिंट टांक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...अक्षय बम को अग्रिम जमानत अभी नहीं, हाईकोर्ट में सुनवाई अब बुधवार को होगी

ये खबर भी पढ़िए...गुना में बुजुर्ग को बंधक बनाकर किया अपहरण, गिरते- पड़ते पहुंचे थाने

शराब की बदबू से खुलासा

जहां से शराब जब्त हुई वहां से वह डॉक्टरों का रहवासी क्षेत्र हैं। डीन के बंगले के लगभग 50 मीटर की दूरी पर डी-ब्लॉक बहुमंजिला इमारत है जिसके नीचे पार्किंग है। डॉ. शैलेंद्र डाबर गुरुवार शाम यानी 23 मई को करीब 7 बजे अपनी कार 202 नंबर के पार्किंग एरिया में पार्क करने पहुंचे। वहां पहले से ही एक कार खड़ी थी जो कवर से ढंकी हुई थी। कार के पास से शराब की तेज दुर्गंध भई आ रही थी। इससे उन्होंने अन्य डॉक्टरों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी पर भी सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वर्मा एवं आबकारी विभाग को दी। जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी वर्मा भी बल के साथ पहुंच गए खिलाफ कार्रवाई की। और कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़िए...What Is Form 17C: क्या होता है फार्म 17C, जिस पर मचा हुआ है बवाल…

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Excise Department आबकारी विभाग Liquor मेडिकल कॉलेज कैंपस