रतलाम में शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले युवक से पुलिस के सामने मारपीट

रतलाम जिले में इमरान उर्फ सुक्का नामक युवक ने शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
ratlam-shivling
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@Ratlam. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक युवक ने शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस हिरासत में युवक को आक्रोशित भीड़ ने जमकर पीटा, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। आरोपी की पहचान इमरान उर्फ सुक्का के रूप में हुई है, जो रतलाम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड वाले 4500 नंबर किए ब्लॉक

वायरल वीडियो के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

बताया जा रहा है कि इमरान उर्फ सुक्का ने दो दिन पहले शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिससे हिंदू संगठनों के बीच भारी आक्रोश फैल गया। इसके बाद इन संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

गर्भवती महिला के पेट में दिखी ऐसी चीज जिसने बढ़ाई डॉक्टर्स के दिल की धड़कन

पुलिस हिरासत में आरोपी की पिटाई

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे रतलाम के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी के पास आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर उसे भीड़ से छुड़वाकर जेल भेजा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोगों को आरोपी की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

रतलाम में बच्चों से जय श्रीराम बुलवाने का दबाव, घटना का वीडियो वायरल

विश्व हिंदू परिषद का बयान

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने कहा कि इमरान उर्फ सुक्का ने जानबूझकर शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी और आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में सहयोग किया था।

पत्नी का बिल्डर से था अफेयर... इंजीनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

रतलाम के एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी इमरान उर्फ सुक्का के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने और हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने के मामले में कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की है, जिससे वह जिले से बाहर चला जाए और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

आरोपी का इतिहास और पहले के अपराध

इमरान उर्फ सुक्का पहले भी कई अपराधों में लिप्त रह चुका है। रतलाम का यह हिस्ट्रीशीटर कई मामलों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ पुलिस के पास कई शिकायतें हैं। हाल ही में शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसने एक नया विवाद उत्पन्न किया।

 

 

रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश रतलाम पुलिस एमपी हिंदी न्यूज युवक की पिटाई रतलाम पुलिस का एक्शन रतलाम पुलिस मारपीट वीडियो