रालामंडल के रेवेरा फार्महाउस ( Revera Farmhouse ) में रेव पार्टी ( rave party ) का आयोजन पुलिस ने पकड़ा है। रेव पार्टी में फरार चल रही इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है। कशिश ने कबूला कि शहरी सीमा और बाहरी इलाकों में कई रेव पार्टियां सुबह तक चलती हैं। उसने दो दर्जन से ज्यादा पार्टी आयोजित करने वालों के नाम और उनके ठिकानों की भी जानकारी दी है।
पुलिस ने उनसे फार्महाउस किराए पर दिए जाने को लेकर जानकारी मांगी और रेंट एग्रीमेंट ले लिया है। इधर रेव पार्टी को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
रेव पार्टी से युवाओं का जीवन हो रहा तबाह:अरविंद बागड़ी
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने रेव पार्टी ( rave party ) के कर्ताधर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा एक ओर सीएम डॉ. मोहन यादव नशे के कारोबार को खत्म करने की कसम खा रहे, दूसरी ओर हाई प्रोफाइल ग्रुप द्वारा युवाओं का जीवन तबाह किया जा रहा है। पुलिस ने रेव पार्टी के कर्ताधर्ताओं को सिर्फ नोटिस देकर क्यों छोड़ा ? इन पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
ये खबर भी पढ़िए...सीएम डॉक्टर मोहन यादव की बड़ी पहल, अब विधायकों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
कशिश कॉल करके देती थी पार्टी ऑफर
बताया जा रहा है कि आरोपी युवती कशिश वाधवानी ने स्वीकार किया है कि इवेंट मैनेजमेंट के लिए उसे 10 हजार रुपए मिलते थे। हर टेबल के रेट अलग-अलग होते हैं। आयोजक सोनू गुप्ता ने ही उसे कई लोगों के नंबरों की लिस्ट दी थी और कशिश ने फोन लगाकर पार्टी ऑफर की थी।
जयपुर से बुलाई गई थी डांसर
आपको बताते चलें कि पुलिस ने रालामंडल की पहाड़ियों में स्थित रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर पार्टी लुक में दबिश दी थी। पार्टी में गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, एमडी और शराबखोरी खुलेआम चल रही थी। पार्टी में हिस्ट्री शीटर से लेकर समलैंगिक तक युवक-युवतियों के साथ शामिल थे। पार्टी का समय रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक था।
पुलिस ने यहां से 200 के करीब युवक-युवतियों को पकड़ा जिनमें लेस्बियन और ट्रांसजेंडर्स भी शामिल हैं। इतना ही नहीं बताया गया रेव पार्टी में पोल डांस करने के लिए जयपुर से डांसर को भी बुलाया गया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक