कथावाचकों पर टिप्पणी के बाद आरडी प्रजापति का बेटा भी नाराज, बोले- सख्त कार्रवाई हो, मेरा कोई लेना देना नहीं

छतरपुर के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस बयान के बाद उनके बेटे राजेश प्रजापति ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी अपने पूर्व प्रत्याशी के बयान से दूरी बना ली है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
rd prajapati controversial statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने भोपाल में सम्मेलन में संतों पर विवादित टिप्पणी की है।

  • उन्होंने अनिरुद्धाचार्य और अन्य कथावाचकों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे हैं।

  • सपा ने प्रजापति के इस बयान से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है।

  • बेटे राजेश प्रजापति ने अपने पिता के बयान को बेबुनियाद बताया है।

  • राजेश ने कहा कि सरकार गलत बयानबाजी पर कड़ी कार्रवाई करे।

News In Detail

सोशल मीडिया पर खूब वायरल बयान?

भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार, 18 जनवरी को एक विशाल महासम्मेलन आयोजित हुआ था। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा शामिल हुआ था। आरडी प्रजापति ने यहां मंच से संतों पर निशाना साधा। उन्होंने कथावाचकों के लिए बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या था आरडी प्रजापति का विवादित बयान?

पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि अब बहन-बेटियों को प्लॉट की तरह समझा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि कोई सौ बार या हजार बार रजिस्ट्री कराओ। अनिरुद्धाचार्य महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयानों से बहन-बेटियों का अपमान हो रहा है। एक अंधाचार्य तो वाइफ (Wife) का मतलब वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय बता रहा है। 

इस पर सवाल उठाते हुए प्रजापति ने पूछा कि क्या तुम भी ऐसी ही एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हो और कितने लोगों ने एंजॉय किया कि तुम्हारी आंखें ही खराब हो गईं।

उन्होंने आगे एक अन्य बाबा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लाली लगाकर कहता है कि 25 साल की लड़कियां कथाओं में अपनी जवानी उतार कर आती हैं।

सपा और परिवार ने बनाई दूरी

टीकमगढ़ से 2024 में समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे आरडी प्रजापति के बयान से सपा ने पल्ला झाड़ लिया है। साथ ही इस बयान पर उनके बेटे राजेश प्रजापति ने भी गुस्सा जताया है।

बेटे राजेश प्रजापति का जवाब

राजेश प्रजापति चंदला सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी और पिता की विचारधारा बिल्कुल अलग है। राजेश ने स्पष्ट किया कि वे सनातन धर्म को मानने वाले हैं। उनके घर में आज भी पुरानी परंपराओं से नव दुर्गा में जवारे रखे जाते हैं। उन्होंने पिता के बयानों को समाज की व्यवस्था बिगाड़ने वाला बताया।

दो सालों से बंद है बातचीत

राजेश ने खुलासा किया है कि पिता से उनकी कोई बात नहीं होती। बीते दो सालों से पिता-पुत्र के बीच संवाद पूरी तरह बंद है। उन्होंने कहा कि पिता अपनी अलग विचारधारा से राजनीति कर रहे हैं। राजेश ने टिकट कटने के फैसले को पार्टी का निर्णय बताया। उन्होंने पार्टी के हर फैसले पर अपनी पूर्ण सहमति जताई है।

सरकार से कार्रवाई की मांग

राजेश प्रजापति ने अपने पिता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि अगर पिता कुछ गलत बोलते हैं, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को ऐसे विवादित बयानों पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने ये भी साफ किया कि उनका अपने पिता से अब कोई लेना-देना नहीं है।

ये खबरें भी पढ़िए...

विवादित बयान पर बोले फूल सिंह बरैया, मेरा नहीं हरिमोहन झा का था बयान

धर्मग्रंथों में लिखा...दलित महिला से रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

SC-ST के सांसद-विधायक कुत्तों जैसे- कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

बरैया बयान विवाद : दिग्विजय सिंह का खुला समर्थन, बीजेपी पर पलटवार

समाजवादी पार्टी सनातन धर्म अनुसूचित जाति टीकमगढ़ सोशल मीडिया पिछड़ा वर्ग जनजाति अनिरुद्धाचार्य महाराज संयुक्त मोर्चा पूर्व विधायक आरडी प्रजापति
Advertisment