रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, सीएम के सामने करोड़ों के एमओयू साइन करेंगे होटल और टूरिज्म इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि

मध्यप्रदेश में हो रहे रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में पर्यटन के विकास पर चर्चाएं और एमओयू साइन होंगे। सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
regional-tourism-conclave-gwalior
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रदेश सरकार का ध्यान अब पर्यटन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इसके तहत ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इसकी शुरुआत आज (29 अगस्त) से हो रही है। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे ग्वालियर, रीवा और भोपाल में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

29 और 30 अगस्त 2025 को ग्वालियर में होने वाले काॅन्क्लेव का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होगी।इस कॉन्क्लेव में पर्यटन के प्रमुख उद्योगपति, होटल मालिक और सरकार के अधिकारी एक साथ जुटेंगे। इस आयोजन में प्रदेश के सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में होटल और टूरिज्म इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि करोड़ों रुपए के एमओयू साइन करेंगे।

ग्वालियर में पर्यटन के अवसर

ग्वालियर शहर पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम है, जो दिल्ली-आगरा-जयपुर के गोल्डन ट्राइंगल सर्किट से निकटता रखता है। इस सर्किट के अंतर्गत ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को भी जोड़ा गया है। यहां पर्यटकों को अंचल की धरोहर, वाइल्डलाइफ और धार्मिक स्थलों का अनुभव कराया जाएगा। इस कॉन्क्लेव के दौरान ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें... दतिया में छिपा है इतिहास का खजाना, यहीं विराजी हैं मां पीताम्बरा...आपने दर्शन किए या नहीं

उद्योगपतियों और पर्यटन विशेषज्ञों की भागीदारी

कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों और पर्यटन विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इनमें टूरिज्म एंड कल्चर के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, एएसआई के सेवानिवृत्त डायरेक्टर केके मुहम्मद और आगा खां कंजर्वेशन के रतीश नंदा जैसे नाम शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ पर्यटन के विभिन्न पहलुओं जैसे ब्रांडिंग, लग्जरी पर्यटन, और होटल उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

एमओयू और एलओए लेटर की संभावना

इस कार्यक्रम में कई एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और एलओए (लेटर्स ऑफ एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इनमें से कुछ टूरिज्म इंडस्ट्री से संबंधित कंपनियों के बीच होंगे। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्रमोशन और पर्यटन विभाग की योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इन एमओयू के अंतर्गत नई योजनाओं को लागू करने के लिए समझौते किए जाएंगे। इनसे ग्वालियर और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार होगा।

ये भी पढ़ें... आप भीमबेटका गए क्या? इतिहास की गुफाओं में सदियों से छिपी है हमारे पूर्वजों की दास्तां

ग्वालियर में होगा 17 करोड़ रुपए का विकास कार्य

ग्वालियर और चित्रकूट को केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना-2 में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत ग्वालियर में 17 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया जाएगा। इसमें पर्यटन स्थलों की संवारने और सुविधाओं को बेहतर बनाने की योजनाएं शामिल हैं। पर्यटन विभाग इसके लिए टेंडर जारी कर चुका है और एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

ग्वालियर और चंबल के प्रमुख पर्यटन स्थल

ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं। इनमें प्रमुख हैं-

  • ग्वालियर: किला, जय विलास पैलेस, गौस का मकबरा, तानसेन समाधि, गूजरी महल संग्रहालय

  • मुरैना: बटेश्वर, पढ़ावली, शनि मंदिर, मितावली, सिहोनिया, डाल्फिन, देवरी घड़ियाल केंद्र

  • शिवपुरी: माधव राष्ट्रीय उद्यान, जॉर्ज कैसल, सुरवाया की गढ़ी

  • श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क

  • दतिया: पीतांबर पीठ और हेरिटेज स्थल

  • ओरछा: हेरिटेज स्थल, रामराजा मंदिर और ग्रामीण पर्यटन

ये भी पढ़ें... मुगलों के वैभव और अंग्रेजों की क्रूरता से भारत की शान तक का सफर, जानें कैसे बना लाल किला आजादी का गौरव?

पर्यटन उद्योग के लिए निवेश और अवसर

ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के लिए निवेश के अवसर बढ़ रहे हैं। कई बड़ी होटल इंडस्ट्रीज के बीच निवेश पर चर्चा हो सकती है, जिससे इस क्षेत्र के होटल उद्योग का विकास होगा। यह कॉन्क्लेव होटल और टूरिज्म इंडस्ट्रीज के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देगा।

कौन सी बड़ी हस्तियां होंगी शामिल?

रीजनल टूरिज्म कॉनक्लेव, ग्वालियर में कई नामी-गिरामी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी सहित अन्य मंत्री भी भाग लेंगे।

फिल्म जगत से मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा और अभिनेता-लेखक पीयूष मिश्रा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इसके अलावा कॉर्पोरेट जगत से एस्सार ग्रुप के असद लालजी और इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष रवि गोसाई भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

ग्वालियर न्यूज | MP Tourism Industry | MP News

पीयूष मिश्रा प्रकाश झा धर्मेंद्र लोधी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव MP Tourism Industry ग्वालियर न्यूज सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश MP News
Advertisment