/sootr/media/media_files/2025/12/21/jai-shri-ram-slogans-church-2025-12-21-17-32-24.jpg)
JABALPUR. जबलपुर में रविवार को फिर ITI स्थित एक चर्च में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा हुआ। हिंदूवादी संगठन ने चर्च में घुसकर कुर्सियां और इंस्ट्रूमेंट तो तोड़े ही। चर्च के गेट पर जमकर पत्थर बाजी भी की।
ITI स्थित चर्च में धर्मांतरण के आरोपों पर विवाद
माढ़ोताल क्षेत्र में ITI प्रार्थना भवन में हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता विरोध करने बेसबॉल के बल्ले लेकर पहुंचे। उनके अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। चर्च के अंदर नारेबाजी के बाद थोड़ी ही देर में हंगामा खड़ा हो गया।
आरोप लगाया गया कि कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं से भी मारपीट की गई है। थोड़ी देर में दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई। चर्च में जमकर तोड़फोड़ की गई। बाहर जाते हुए कार्यकर्ताओं ने चर्च के प्रार्थना भवन के गेटपर पत्थर भी चलाएं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/21/jai-shri-ram-slogans-church-2025-12-21-17-36-34.jpeg)
ये भी पढ़ें...अंडर-19 एशिया कप फाइनल : पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराया, दूसरी बार जीता एशिया कप
प्रार्थना की आड़ में हो रहा था धर्मांतरण
हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश सचिव निखिल कनौजिया ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि चर्च में धर्मांतरण हो रहा है। इसके बाद हमारे कार्यकर्ता वहां पहुंचे। चर्च के लोग उत्तेजित हो गए। उन्होंने बताया कि पहले धर्मांतरण के ऑपरेशन ग्रामीण क्षेत्रों में होते थे। अब उपनगरी क्षेत्रों में भी धर्मांतरण के ऑपरेशन हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूछताछ पर लोग एग्रेसिव हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें...MP Weather Update : मध्यप्रदेश में ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक, कई शहरों में पारा गिरा
चर्च पदाधिकारी ने कहा सिर्फ हो रही थी प्रार्थना
चर्च के पदाधिकारी के अनुसार यहां पर केवल प्रार्थना की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बिना किसी बात के कार्यकर्ता चर्च में घुसे। उन्होंने महिलाओं से मारपीट की। चर्च की कुर्सियां और कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी तोड़े गए हैं।
ये भी पढ़ें...RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान : संघ को BJP के चश्मे से देखना बंद करें
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सर्व समाज की बैठक, भटके लोगों की होगी घर वापसी
पुलिस नजर आई दबाव में
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/21/jai-shri-ram-slogans-church-2025-12-21-17-37-09.jpeg)
चर्च में की गई तोड़फोड़ के मामलों में पुलिस बेबस और दबाव में नजर आई। रविवार को हुई पत्थर बाजी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के सामने बेसबॉल के बल्ले लहराते हुए कार्यकर्ता भी नजर आए। लेकिन अब तक मामले में किसी भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के आरोपों के बाद पुलिस की जिम्मेदारी और सभी धर्म की सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी। अब पूरे पुलिस प्रशासन की एक बड़ी जवाबदारी बन गई है। सामंजस्य के साथ जबलपुर की पुलिस इसे कैसे संभालती है यह आने वाले समय में देखना होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us