कोर्ट के नोटिस से मछली की अवैध कॉलोनी के रहवासियों में खलबली

मध्‍य प्रदेश नशा और ब्लैकमेलिंग के आरोपी शारिक मछली पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मछली परिवार की कॉलोनी डायमंड सिटी के रहवासियों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
illegal colony
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. नशा और ब्लैकमेलिंग के आरोपी शारिक मछली पर कानूनी शिकंजा कसने के बाद अब कब्जों को बेदखल करने प्रशासन एक्शन में आ गया है। पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा कर मछली परिवार द्वारा बसाई गई कॉलोनी डायमंड सिटी के रहवासियों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

रहवासियों को उनके मकान और जमीन से संबंधित दस्तावेजों के परीक्षण के आदेश दिए हैं। जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं पाए जाते उन्हें यहां से बेदखल किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन बुलडोजर एक्शन की तैयारी में जुट गया है। 

मछली के कब्जे चिन्हित कर रहा प्रशासन

राजनीतिक रसूख के सहारे अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले शारिक मछली पर कसावट लगातार जारी है। उसके नशा तस्करी के अड्डों को जमींदोज करने के बाद अब प्रशासन उसके अवैध कब्जों को भी चिन्हित कर रहा है। शारिक और उसके परिवार के लोगों द्वारा जिन सरकारी जमीनों पर अपने रसूख के सहारे कब्जा किया गया था उन्हें मुक्त कराने प्रशासनिक एक्शन भी शुरू हो गया है।

ये खबरें भी पढ़िए :

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राहत , राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर मामले में जांच पर रोक लगाई

नेपाल में उबाल मार रहा Gen Z आंदोलन, भारत में है Gen Z की की सबसे बड़ी जनसंख्या

डायमंड सिटी में 20 से ज्यादा मकान अवैध

पशुपालन विभाग की भोपाल स्थित जमीन पर शारिक द्वारा काटी गई डायमंड सिटी कॉलोनी की पड़ताल के बाद प्रशासन के आवेदन पर कोर्ट ने रहवासियों को नोटिस जारी किए हैं। कॉलोनी के रहवासियों को मकान के दस्तावेज पेश करने निर्देशित किया गया है।

कोर्ट इनके परीक्षण के आधार पर सुनवाई करेगा। शारिक ने पशुपालन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर जो कॉलोनी काटी है उसमें 20 से ज्यादा मकान अवैध पाए गए हैं। प्रशासन के आदेश पर पटवारी दल कई दिनों से इस कॉलोनी की नापजोख कर रहा था। जिसके बाद 20 से ज्यादा मकान पशुपालन विभाग की जमीन पर मिले हैं। 

ये खबरें भी पढ़िए :

छत्तीसगढ़ की बेटियों को मिलेगी अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप, हायर एजुकेशन के लिए 30 हजार सालाना

एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ के घर संदिग्ध की घुसपैठ, कांग्रेस ने लगाया रैकी का आरोप

कोर्ट न पहुंचे तो घरों पर चलेगा बुलडोजर

डायमंड सिटी कॉलोनी को मछली परिवार ने बसाया था। उसने इस अवैध कॉलोनी को बसाने में पशुपालन विभाग की बेशकीमती जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। अब कब्जे वाली जमीन पर बने घरों में रहने वाले लोगों की सुनवाई 18 सितम्बर को कोर्ट में होगी।

यदि संबंधित दस्तावेज सही नहीं पाए जाते तो ऐसे मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन ने तैयारी पहले ही कर ली है। वहीं रहवासियों को 18 सितम्बर को कोर्ट में दस्तावेज सहित मौजूद न रहने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दे दी गई है। कोर्ट नोटिस और प्रशासन की चेतावनी से डायमंड कॉलोनी में खलबली मच गई है।  

मछली भोपाल अवैध कब्जा डायमंड अवैध कॉलोनी प्रशासन पटवारी कोर्ट