/sootr/media/media_files/2025/12/21/rewa-airport-indigo-2025-12-21-19-57-47.jpg)
REWA.मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। नए एयरपोर्ट बन रहे हैं और नई फ्लाइटें शुरू हो रही हैं। रीवा एयरपोर्ट से विन्ध्यवासियों को हवाई सेवाएं मिल रही हैं। यहां से इंदौर के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही है।
इंडिगो एयरलाइन्स का विमान 22 दिसंबर को उड़ेगा। शुभारंभ पर भव्य समारोह आयोजित होगा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं पर चर्चा की।
रीवा से इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा का अंचल में इंतजार है। इंडिगो एयरलाइन्स का विमान 22 दिसंबर को रवाना होगा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारियों से बातचीत की।
हवाई सेवा कनेक्टिविटी बढ़ाएगी
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा-इंदौर हवाई सेवा कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। इससे क्षेत्र का विकास, व्यापार और पर्यटन सशक्त होगा। इस सेवा से इंदौर में रहने वाले नागरिकों को लाभ मिलेगा। इंदौर विमानतल से कई शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज को भी लाभ होगा। व्यापार, व्यवसाय और विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।
भोपाल में IAS सर्विस मीट का समापन, साइक्लोथॉन बना आकर्षण का केंद्र
इंडिगो की नियमित सेवा शुरू होगी
रीवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए इंडिगो की नियमित सेवा शुरू होगी। यह फ्लाइट इंदौर से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी। फ्लाइट रीवा एयरपोर्ट पर 13:15 बजे पहुंचेगी। करीब बीस मिनट रुकने के बाद रीवा से 13:35 बजे प्रस्थान करेगी। फ्लाइट इंदौर 15:25 बजे पहुंचेगी।
रीवा से भोपाल के बीच फ्लाईबिग की फ्लाइट बंद होने से विंध्यवासियों को झटका लगा था। इस फ्लाइट में इंदौर जाने वाले यात्री भी होते थे। रीवा एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी उड़ान से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम पूर्वानुमान (22 दिसंबर) : मध्यप्रदेश सहित देश के अधिकांश भागों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
2 दिसंबर को सेवा शुरू करने की घोषणा की
रीवा इंदौर फ्लाइट: रीवा से 72 सीटर विमान सेवा शुरू होने वाली है। इंडिगो ने 22 दिसंबर को सेवा शुरू करने की घोषणा की। टिकट बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। रीवा एयरपोर्ट का निरीक्षण पहले ही किया जा चुका है। अब स्टेशन का सेटअप शेष था। स्टाफ को 5 दिसंबर से आना था, लेकिन नहीं आ पाया। अभी सिर्फ सामान ही पहुंच रहा है। 15 दिसंबर से स्टाफ का आना शुरू होगा। हवाई सेवा की तिथि में कोई संकट नहीं है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us