आईएएस सर्विस मीट, वर्णवाल की टीम ने मारी बाजी, सीएस की टीम दूसरे नंबर पर

आईएएस सर्विस मीट के तीसरे दिन खेलों के परिणाम घोषित हुए। अशोक वर्णवाल की टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए बाजी मारी। मुख्य सचिव अनुराग जैन की टीम दूसरे नंबर पर रही। चार टीमों में अफसरों को बांटा गया था। अशोक वर्णवाल की टीम ने 160 अंक प्राप्त किए।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
IAS Service Meet
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. आईएएस सर्विस मीट के तीसरे दिन समापन पर सभी खेलों का रिजल्ट जारी हुआ। तीनों दिन हुए अलग-अलग इवेंट्स में अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल की टीम ने बाजी मारी। वहीं दूसरे नंबर पर मुख्य सचिव अनुराग जैन की टीम रही।

आईएएस सर्विस मीट में चार टीम में अफसरों को बांटा गया था। इनमें रेड टीम को मुख्य सचिव अनुराग जैन, ग्रीन टीम को अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, ऑरेंज टीम को संजय शुक्ला और ब्लू टीम को राघवेंद्र सिंह लीड कर रहे थे। सर्विस मीट के आखिरी दिन जो परिणाम  रहे उनमें अशोक वर्बल की ऑरेंज टीम ने 160 अंक लेकर बाजी मारी। 

सीएस अनुराग जैन की रेड टीम 154 अंक लेकर दूसरे नंबर रही। वहीं अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला की ऑरेंज टीम 126 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव राघवेंद्र सिंह की ब्लू टीम मात्र 116 अंक लेकर सबसे फिसड्डी रही।

IAS MEET 2025-26 Score card...

Sr. NoEVENTSREDGREENBLUEORANGE
1MEET REGISTRATION & PAYMENT OF MEMBERSHIP FEES2518.8713.0813.08
2CULTURAL PROGRAMME PERFORMANCE25201015
3QUIZ61084
4DUMB CHARADES46108
5TREASURE HUNT10846
6ANTASKHARI81048
7RELAY A X SOM10468
808 VOLLEYBALL41068
9T 20 FOOTBALL64810
10CRICKET86106
11TUG OF WAR81064
12BOAT RACE61048
13TENNIS68610
14Cooking Competition10648
15TABLE TENNIS3542
16CARROM3542
17POOL4532
18BILLIARDS4532
19BRIDGE0500
20Painting4532
Grand Total154160.87116.08126.08

आईएएस सर्विस मीट का समापन

राजधानी भोपाल में 19 दिसंबर से शुरू हुआ आईएएस सर्विस मीट आज अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर गया। समापन दिवस की शुरुआत 18 किलोमीटर लंबे साइक्लोथॉन से हुई। इसने फिटनेस और सामूहिक सहभागिता का मजबूत संदेश दिया। इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके परिजन भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी रैली

साइकिलिंग रैली अरेरा क्लब से शुरू हुई। यह रैली सीएम हाउस, वन विहार नेशनल पार्क और सैर-सपाटा से होते हुए आयोजन स्थल पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में अनुशासन और ऊर्जा का माहौल था, जिससे आयोजन यादगार बन गया।

bhopal-ias-service-meet

विवादों में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया, दुबई की सड़कें दिखाकर देश की सड़कों पर उठाया सवाल

सबसे छोटी उम्र की खास मौजूदगी

इस साइक्लोथॉन में अधिकारियों सहित कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सबसे कम उम्र की प्रतिभागी 11 वर्षीय अरण्य चौहान रहीं। उनकी सहभागिता ने आयोजन को खास और प्रेरणादायक बना दिया, जिसे सभी ने सराहा।

मध्यप्रदेश IAS सर्विस मीट आज से शुरू, नहीं शामिल हुए आईएएस संतोष वर्मा

रिकॉर्ड समय में जीत, पारीकी पांडला अक्षर अव्वल

प्रतियोगिता में पारीकी पांडला अक्षर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 38 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। यह समय इस वर्ष के आईएएस सर्विस मीट साइकिलिंग इवेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना गया।

धर्मांतरण के आरोपों के चलते चर्च में लगे जय श्री राम के नारे, हुई तोड़फोड़ और पत्थरबाजी

जीत का जश्न पुश-अप्स के साथ

विजेता की सफलता का जश्न साथियों और अन्य अधिकारियों ने सम्मान स्वरूप पुश-अप्स लगाकर मनाया। यह दृश्य आयोजन की खेल भावना और आपसी उत्साह को दर्शाता नजर आया।

दूसरे और तीसरे स्थान पर कड़ा मुकाबला

दूसरे स्थान पर शिवराज सिंह वर्मा (एडिशनल कमिश्नर, भोपाल) और अभय सिंह संयुक्त रूप से रहे, जिन्होंने 45 मिनट में रेस पूरी की। तीसरा स्थान ईशान सुमन सिंह ने हासिल किया, जिन्होंने 47 मिनट में रेस पूरी कर अपनी फिटनेस का परिचय दिया। 

bhopal-ias-service-meet

न्यू ईयर पर महाकाल मंदिर जाने का है प्लान, तो भस्म आरती बुकिंग से जुड़ी ये जरूरी लेटेस्ट जानकारी जरूर पढ़ें

पिछले साल से ज्यादा उत्साह और भागीदारी

आयोजकों के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रतिभागियों की संख्या और जोश दोनों अधिक रहे। खासतौर पर कम उम्र की प्रतिभागी की मौजूदगी ने आयोजन को नई पहचान दी। फिटनेस के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाया।

भोपाल में आयोजित आईएएस सर्विस मीट का साइक्लोथॉन एक खेल आयोजन नहीं था। यह फिट जीवनशैली, पारिवारिक सहभागिता और प्रशासनिक एकजुटता का सशक्त उदाहरण बना।

मध्यप्रदेश भोपाल शिवराज सिंह आईएएस सर्विस मीट सीएम हाउस अनुराग जैन
Advertisment