रीवा जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों ने खाली किए चेंबर

रीवा जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली गई, फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
rewa-court-bomb-threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच पॉइंट में समझें पूरा मामला

  • गुरुवार को रीवा जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

  • पुलिस और बम स्क्वॉड ने कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली।

  • वकीलों के चेंबर खाली कराए गए, आम लोगों की आवाजाही रोकी गई।

  • साइबर सेल सक्रिय कर धमकी भरे मैसेज का सोर्स ट्रैक करने की कोशिश।

  • फिलहाल, किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

रीवा में 8 जनवरी, गुरुवार को जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। ये धमकी भरा ई-मेल सुबह साढ़े 8 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मिला था, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक की मोहलत दी गई थी। इसके बाद प्रिंसिपल जिला जज ने इस जानकारी को एसपी को भेज दिया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं।

ये खबर भी पढ़ें....बिलासपुर-राजनांदगांव कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ी

ईमेल की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा बढ़ा दी गई और वकीलों के चेंबर को खाली करवा लिया गया। साथ ही कोर्ट परिसर में मौजूद कर्मचारियों, वकीलों और अन्य लोगों को बाहर निकाल दिया गया। आम लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रोक भी लगा दी गई, ताकि तलाशी के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। 

ये खबर भी पढ़ें....कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय कांति बम के केक में लिखा MLA, MP और फिर CM

7 राज्यों के 11 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

आज यानी गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 10 कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सभी कोर्ट परिसर खाली करा दिए गए हैं। पुलिस और डॉग स्क्वाड जांच कर रहे हैं। सभी जगह दहशत का माहौल है। हर जगह धमकी ईमेल के जरिए आई है।

पंजाब के फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ जिला अदालत को भी धमकी दी गई। हिमाचल हाईकोर्ट को भी धमकी मिली है, जिससे वहां डर का माहौल बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें....इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी: बढ़ाई गई सुरक्षा, बम स्क्वॉड भी तैनात

हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई

बम स्क्वॉड और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोर्ट भवन के हर हिस्से की बारीकी से जांच की। चेंबर, रिकॉर्ड रूम, कोर्ट रूम, गलियारे, पार्किंग एरिया और आसपास की खुली जगहों की तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ते ने उपकरणों की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। ताकि कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री ट्रेस की जा सके।

REWA COURT

धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए साइबर सेल सक्रिय

सीएसपी राजीव तिवारी ने बताया कि धमकी भरे मैसेज को डिस्ट्रिक्ट जज ने एसपी को फॉरवर्ड किया था। पुलिस, बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और हर एंगल से जांच की जा रही है। इसके अलावा, साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है ताकि धमकी भरे मैसेज का सोर्स पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि मैसेज किस माध्यम से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है।

ये खबर भी पढ़ें...1993 सीरियल ट्रेन बम ब्लास्ट केस : हाई कोर्ट का 7 अभियुक्तों को समय से पहले रिहा करने से इनकार

सावधानी के तौर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

फिलहाल, तलाशी अभियान के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सावधानी के तौर पर कोर्ट परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

पुलिस बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया जिला न्यायालय साइबर सेल पंजाब रीवा
Advertisment