भोपाल. सीहोर के कुबेरेश्वर धाम ( Kubereshwar Dham ) में पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव ( Rudraksh Mahotsav ) और शिवमहापुराण कथा (Shivamahapurana story ) का आयोजन होने वाला है ।
आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु सीहोर आएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने या अस्थाई हॉल्ट देने की घोषणा की है। इस महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra ) द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटा जाता है।
ये खबरें भी पढ़ें...
7 से 13 मार्च के बीच इंदौर जा रहे हैं तो इस खबर को पढ़ लें, वरना ट्रैफिक जाम में फंस जाएंगे
Indore-Kanpur love story : एक करोड़ खर्च करके दीप बना दीपिका, बॉयफ्रेंड ने फिर भी दिया धोखा
अंबानी से 36 साल पहले सिंधिया की बेटी की शादी में हुआ था 1 लाख लोगों का भोज
निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने X पर दी सफाई- लाइन अच्छी लगी इसलिए शेयर की
इन ट्रेनों का उठा सकते हैं फायदा
- गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 मार्च सीहोर रेलवे स्टेशन पर सुबह 09:40 पर आकर 09:42 बजे जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 6 से 17 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन पर शाम 17:56 आकर 17:58 बजे जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 6 से 17 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन पर 22:17 पर आवागमन करेगी और 22:19 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस दिनांक 6 से 17 मार्च सीहोर रेलवे स्टेशन पर 06:08 पर आगमन और 06:10 प्रस्थान करेगी।
भोपाल से इंदौर जाने वाले लोग इस रास्ते से जा सकेंगे
कार्यक्रम के दौरान 08 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन से आने वाले श्रद्धालु, उज्जैन दर्शन उपरांत जिले में स्थित कुबरेश्वर धाम धाम में कार्यकम आयोजन में भी सम्मिलित होंगे । शिवमहापुराण कथा ( Shivamahapurana story ) में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा । जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर जा सकेंगे । वहीं इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से व्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
छोटे वाहनों एवं यात्री बसों का डायवर्सन प्लान
भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे । इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे, अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।