मुश्ताक मंसूरी@खंडवा
MP के खंडवा जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी। साजिया नाम की मुस्लिम युवती ने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपनाया और प्रेमी मयूर से शादी की। यह मामला धर्म और प्रेम के संगम का प्रतीक बन गया है, जहां एक युवती ने अपने प्यार के लिए अपने विश्वासों को बदलने का साहसिक कदम उठाया। इससे पहले, छत्तीसगढ़ की निशात शेख और जसवाड़ी की अमरीन ने भी धर्म परिवर्तन किया। अब तक 25 से अधिक लोग इस मंदिर में धर्म परिवर्तन कर चुके हैं।
साजिया से बनी शारदा
साजिया और मयूर दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन अलग-अलग धर्मों के होने के कारण उनकी शादी में हमेशा रुकावटें आती रही थीं। फिर, साजिया ने यह फैसला लिया कि वह धर्म बदलकर मयूर से शादी करेगी। श्रावण मास के अंतिम दिन, साजिया ने महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया और अपने नए नाम शारदा के साथ मयूर से शादी की।
/sootr/media/post_attachments/c930e5e3-26f.png)
ये भी पढ़ें... इंदौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली विवादित पोस्ट डालने पर FIR
धर्म परिवर्तन का निर्णय
शारदा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उसने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। "मैंने सनातन धर्म को अपनाया है और खुद को संतोषी माता के चरणों में समर्पित किया है। मयूर से शादी की सबसे बड़ी समस्या अब हल हो गई है और मैं मयूर से शादी करके बहुत खुश हूं," शारदा ने कहा।
ये भी पढ़ें... रतलाम में 70 मुस्लिम परिवारों ने अपनाया सनातन धर्म, जानें क्या बोले आनंद गिरी महाराज
मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी
साजिया ने शारदा बनने के बाद मयूर के साथ मंदिर में पूरी हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। इस दौरान शारदा ने लाल जोड़ा पहना और सात फेरे लिए। उन्होंने इस विवाह के आयोजन में मंदिर प्रबंधन और अपने परिवार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस निर्णय में उनका समर्थन किया।
ये भी पढ़ें... पटना में सनातन महाकुंभ में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री-अगर हमारे धर्म पर हमला हुआ, तो हम देंगे जवाब
निशात शेख बनी थी मेघना
छत्तीसगढ़ की निशात शेख ने खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर पहुंचकर संचालक अशोक पालीवाल से मुलाकात की। उन्होंने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जताई। हालांकि, यह मुलाकात पुरानी थी, लेकिन सीता नवमी के दिन इसे खास रूप से चुना गया। वहीं, खंडवा के जसवाड़ी गांव की अमरीन ने भी महादेवगढ़ में सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जताई।
मंदिर संचालक अशोक पालीवाल ने खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में सनातनी परंपरा से निशात शेख का पंडितों के नेतृत्व में धर्म परिवर्तन करवाया। उनका नया नाम मेघना रखा गया। वहीं, जसवाड़ी की अमरीन खान का भी धर्म परिवर्तन कर उन्हें अनुष्का नाम दिया गया।
अब तक 25 से अधिक हो चुके हैं धर्मपरिवर्तन
अति प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में अब तक 25 से ज्यादा लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। साथ ही, भगवान शंकर को साक्षी मानते हुए विवाह भी रचाए गए हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
लव स्टोरी