शारदीय नवरात्र से श्रद्धालु कर सकेंगे सलकनपुर देवी लोक के दर्शन, मंदिर का 70% कार्य पूरा

सलकनपुर देवी लोक में विकास कार्य 70% तक पूरा हो चुका है और मुख्य शिखर जून तक तैयार हो जाएगा। परियोजना जुलाई 2025 तक पूरी होने का दावा किया गया है।

author-image
Kaushiki
New Update
सलकनपुर देवी लोक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी लोक का निर्माण कार्य जो मई 2023 में शुरू हुआ था, अब अपनी गति पकड़ चुका है। इस परियोजना के अंतर्गत 240 करोड़ रुपए की लागत से देवी लोक का निर्माण किया जा रहा है और अब तक 70% कार्य पूरा हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 10 माह में इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण की उम्मीद जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन में अब रोज होगा लाइड एंड साउंड शो, विक्रमोत्सव में 1000 ड्रोन से दिखी महाकाल की झलक

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं

नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखी जाती है। हर साल 1.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सलकनपुर देवी लोक में आते हैं, जबकि कॉरीडोर की क्षमता 8 लाख श्रद्धालुओं तक की है। इस बार, यह स्थल और भी भव्य बनने जा रहा है, जिससे भक्तों को बेहतर सुविधा मिलेगी। देवी लोक में विशेष रूप से 64 योगिनियों (64 Yoginis) को म्यूरल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। मंदिर तक पहुंचने से पहले माता विजयासन देवी के 9 स्वरूपों की कहानी श्लोकों के माध्यम से दर्शायी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव मिलेगा।

मुख्य मंदिर और कॉम्प्लेक्स के पुनर्निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 97 करोड़ रुपए की राशि से चौसठ योगिनी प्लाजा (64 Yogini Plaza) और नवदुर्गा कॉरिडोर (Navdurga Corridor) का निर्माण अंतिम चरण में है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद श्रद्धालु और पर्यटक एक अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का आनंद ले सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... वैदिक घड़ी के बाद अब विक्रमादित्य वैदिक ऐप की बारी, अमित शाह करेंगे लॉन्च, मिलेगा ये सब

पौधरोपण की योजना

इस परियोजना में 70 करोड़ रुपए का हिस्सा स्टोन कार्य के लिए है। इसके बाद, कॉरीडोर का काम शुरू किया जाएगा, जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। बारिश के मौसम से पहले पौधरोपण की योजना भी बनाई गई है। इस परियोजना को जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और एमपीटी के ईई ब्रजेश तिवारी ने दावा किया है कि यह काम तय समय में पूरा होगा।

विजिटर कॉम्प्लेक्स की सुविधाएं

बता दें कि, इस प्रोजेक्ट के तहत 70 करोड़ रुपए से विजिटर कॉम्प्लेक्स, मंदिर के सीढ़ी मार्ग, पार्किंग और पाथवे जैसे अन्य जरूरी कार्य भी किए जाएंगे। इस दौरान 15 सौ मीटर लंबे रोप-वे का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा और भी आसान हो जाएगी। वहीं मुख्य मंदिर को और भी आकर्षक बनाने के लिए लाल पत्थर (Red Stone) का उपयोग किया गया है। यह न केवल सुंदरता में वृद्धि करेगा, बल्कि धार्मिक महत्व को भी और बढ़ाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... Eid : आज धूमधाम से मनेगी ईद....मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

शारदीय नवरात्र में विशेष आयोजन

सलकनपुर देवी लोक की निर्माण प्रक्रिया तेजी से चल रही है और इसका निर्माण कार्य लगभग 70% पूर्ण हो चुका है। आने वाले 10 महीनों में, इस प्रोजेक्ट के पूरे होने की उम्मीद है और इसके बाद यह स्थल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन जाएगा। चैत्र नवरात्र के पहले दिन सलकनपुर में 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे। हर साल नवरात्रि के समय 5 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं और आगामी समय में और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस स्थान पर आ सकते हैं। इस बार शारदीय नवरात्र में, सभी कार्यों के समापन के बाद श्रद्धालु पूरे परिसर का आनंद ले सकेंगे।

कोरोना के बाद की स्थिति

कोरोना महामारी के बाद, सलकनपुर देवी लोक के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों ने समर्पण के साथ काम किया है। इस प्रक्रिया में समय पर काम पूरा करने के लिए विभिन्न उपायों की योजना बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ये खबर भी पढ़ें... रामनवमी 2025: इस बार क्यों है भगवान राम का जन्मोत्सव खास, जानें विशेष पूजा का समय

latest news Madhya Pradesh shardiya navratri Chaitra Navratri Ujjain MP News सीहोर सलकनपुर देवी लोक सलकनपुर देवी महालोक चैत्र नवरात्रि धर्म ज्योतिष न्यूज मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज