/sootr/media/media_files/2025/02/04/p9u60wB93oNBKkaSmBRJ.jpg)
Samagra Portal Close: अगर आप भी समग्र से जुड़ा काम करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए काम खबर है। बता दें समग्र पोर्टल 04 से 10 फरवरी 2025 तक बंद रहेगा। इसका मुख्य कारण एमपीएसईडीसी (MPSEDC) द्वारा पोर्टल के अपग्रेडेशन और नए सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर (SDC 2.0) पर माइग्रेशन है। इस दौरान आय, जाति, मूल निवासी और EWS सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया ठप रहेगी।
क्यों बंद रहेगा समग्र पोर्टल?
राज्य सरकार समग्र पोर्टल, एसपीआर पोर्टल, बीपीएल पोर्टल और API वेब सर्विसेज को और बेहतर बनाने के लिए इन्हें नए सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर (SDC 2.0) पर माइग्रेट कर रही है। यह प्रक्रिया 04 फरवरी की रात से शुरू होकर 10 फरवरी की रात तक चलेगी। इस दौरान पोर्टल पूरी तरह से बंद रहेगा, जिससे नागरिकों को असुविधा हो सकती है।
ये भी पढे़ं
मोहन सरकार का 97 हजार छात्रों को तोहफा, टॉपर्स को स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा
Toll Tax Increased Again In Mp | Bhopal To Indore सफर अब और भी महंगा
जरूरी काम जल्दी निपटाएं
लोक सेवा प्रबंधक ने बताया कि समग्र पोर्टल के बंद होने के दौरान कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, जिन नागरिकों को आय, जाति, मूल निवासी, या EWS प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, उन्हें 05 फरवरी से पहले लोक सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना चाहिए।
क्यों जरूरी है समग्र आईडी?
मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी (Samagra ID) की आवश्यकता होती है। अब राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में निवासरत मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए भी समग्र आईडी बनवाने की सुविधा शुरू की है। यह आईडी कई कार्यों के लिए जरूरी है।
ये भी पढे़ं
अमृत भारत स्टेशन योजना : MP के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट
इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी लाने की तैयारी में सरकार, किसान बनेंगे कॉलोनाइजर