/sootr/media/media_files/2025/10/19/samosa-payment-fail-incident-jabalpur-station-2025-10-19-15-50-20.jpg)
JABALPUR. जबलपुर स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना आई है। यह घटना समोसे और ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी है। इसमें एक युवक समोसा खरीदने के लिए वेंडर के पास गया, लेकिन पेमेंट में कुछ समस्या आ गई। ऐसे में वेंडर ने यात्री की कॉलर पकड़ ली, जिसे छुड़ाने के लिए युवक को अपनी घड़ी गंवानी पड़ गई। वहीं, इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद वेंडर पर कार्रवाई की गई है।
समोसे का पेमेंट फेल
यह घटना उस वक्त की है जब एक ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। एक यात्री ट्रेन से उतरा और प्लेटफॉर्म पर खड़े वेंडर से समोसा लेने गया। उसने समोसा लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट शुरू किया, लेकिन पेमेंट का ट्रांजेक्शन फेल हो गया। ट्रांजेक्शन फेल होते ही ट्रेन चलने लगी और यात्री घबराए हुए ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ गया।
समोसे वाले की घटिया हरकत
जब यात्री बिना समोसा लिए ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रहा था, तो वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़ ली। इसके साथ ही, पेमेंट की मांग करने लगा। यात्री ने कहा कि उसके पास कैश नहीं है। उसने बारकोड स्कैन करके पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट फेल हो गया। इसके बावजूद, वेंडर ने उसे छोड़ने का नाम नहीं लिया। ऐसे में यात्री के पास कोई और रास्ता नहीं था, मजबूरी में उसने अपनी घड़ी उतार कर वेंडर को दे दी, ताकि ट्रेन छूटने से बच सके। वहीं बताया जा रहा है की खड़ी करीब 2000 रुपए की थी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश समोसा-जलेबी पर सरकार का बड़ा एक्शनः अब कैफेटेरिया में लगाने होंगे ऑयल और शुगर बोर्ड
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यह घटना तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगी, यात्री दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगा। वहीं वेंडर उसकी कॉलर पकड़कर पैसे की मांग कर रहा था। यात्री बार-बार कह रहा था कि उसे समोसा नहीं चाहिए और वह ट्रेन पकड़ने के लिए भाग रहा है। फिर भी वेंडर ने उसे नहीं छोड़ा और ऐसे में यात्री को घड़ी देनी पड़ी।
वेंडर का लाइसेंस होगा रद्द
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर डीआरएम (DRM) ने तुरंत मामले में दखल दिया। उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई की और वेंडर की पहचान कर ली। डीआरएम ने कहा कि वेंडर को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही, उसका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।