सड़क हादसे में घायल को गाड़ी में हुई उल्टी, ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से धुलवाई 108 एंबुलेंस

मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सड़क हादसे में घायल मरीज के एंबुलेंस में उल्टी करने से ड्राइवर भड़क गया। इसके बाद उसने मरीज की पत्नी से ही सफाई करवा दी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
satna-road-accident-patient-vomit-108-ambulance-cleaning-satna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Satna. एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठने वाली घटना सामने आई है। सतना जिला अस्पताल में एक सड़क हादसे में घायल मरीज को एंबुलेंस से ले जाते वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई।

घायल मरीज को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं, रास्ते में कुछ ऐसा हुआ, जिससे एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सभी हैरान हैं।

घायल की पत्नी से करवाई गाड़ी की सफाई 

मैहर जिले के रामनगर में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कमलेश रावत को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में घायल को उल्टी आ गई, जो एंबुलेंस में फैल गई। उल्टी के छींटे गाड़ी के अंदर और खिड़की से बाहर तक फैल गए।

एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से गाड़ी की सफाई करने को कहा। इसके बाद, जिला अस्पताल के गेट पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए...सतना न्यूज: कथावाचक आशुतोष चैतन्य बिलासपुर में गिरफ्तार, सतनामी समाज पर टिप्पणी मामले में हुआ एक्शन

सोशल मिडिया पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है। लोग इसे शर्मनाक और इंसानियत से परे मान रहे हैं। इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मरीज के परिजन को सफाई करने के लिए मजबूर किया गया। लोग समझ नहीं पा रहे कि एंबुलेंस ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया और पत्नी को सफाई की जिम्मेदारी क्यों दी।

ये खबर भी पढ़िए...बिलासपुर में कथावाचक के विवादित बयान से बवाल, सतनामी समाज सड़कों पर, FIR दर्ज, अब मांगी माफी

सतना में मरीज की पत्नी से धुलवाई 108 एंबुलेंस

  • सड़क हादसे में घायल कमलेश रावत को एंबुलेंस में उल्टी आ गई, जो गाड़ी के अंदर और खिड़की से बाहर तक फैल गई।

  • उल्टी फैलने के बाद, एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से गाड़ी की सफाई करवाने को कहा।

  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठने लगे।

  • सोशल मीडिया पर लोग इसे शर्मनाक मान रहे हैं और एंबुलेंस ड्राइवर की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

  • कमलेश रावत को ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर चोटें आई थीं और पहले रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया था, फिर उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश. भोपाल एम्स डॉक्टर सुसाइड अटेम्प्ट केस: आखिर कौन सा सीरियस मिसकंडक्ट किया था डॉ. रश्मि वर्मा ने

ट्रैक्टर की टक्कर से मरीज का टूटा पैर

कमलेश रावत, जो मैहर जिले के रामनगर कस्बे का निवासी है, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे ट्रैक्टर की टक्कर में पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पहले उसे रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था।

बाद में, उसे बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। एंबुलेंस में यात्रा के दौरान मरीज को उल्टी आ गई, जिससे यह अजीब घटना घटी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: भोपाल काटजू अस्पताल का अजीबोगरीब फरमान, इस्तेमाल हुए ग्लव्स दोबारा पहनें वार्ड बॉय

MP News मध्यप्रदेश सतना न्यूज 108 एंबुलेंस सड़क हादसे
Advertisment