कथावाचक आशुतोष चैतन्य बिलासपुर में गिरफ्तार, सतनामी समाज पर टिप्पणी मामले में हुआ एक्शन

तखतपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक द्वारा सतनामी समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने कथावाचक को कथा स्थल से गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
takhatpur-bilaspur-kathavachak-arrested-satanami-samaj-controversy the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सतनामी समाज को कथित रूप से अपमानित करने के मामले में तखतपुर पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने धरना-प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। बढ़ते दबाव और तनाव को देखते हुए पुलिस ने 15 नवंबर को कथा स्थल से कथावाचक को हिरासत में ले लिया।

क्या कहा था कथावाचक ने?

तखतपुर के टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने कथित रूप से सतनामी समाज को “मूर्ख, और गाय काटने वाला समाज” बताया था। उन्होंने यह भी कहा— “तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, पता है? जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। उन मूर्खों को सतनामी का मतलब भी नहीं पता। ये गायों को काट रहे हैं।”

उनकी यह टिप्पणी कथा के दौरान रिकॉर्ड हुई और वीडियो को बाद में यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में कथावाचक के विवादित बयान से बवाल, सतनामी समाज सड़कों पर, FIR दर्ज, अब मांगी माफी

ये खबर भी पढ़ें... सतनामी समाज के गढ़ में तोड़ी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति, मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, समाज में उग्र विरोध

वीडियो सामने आते ही सतनामी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। 12 नवंबर को बड़ी संख्या में समाज के सदस्य तखतपुर थाना पहुंचे और कथावाचक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी हुई। समाज ने चेतावनी दी कि यदि कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस व प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए तत्काल अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ी

विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने टिकरी पारा स्थित कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पंडाल के आसपास पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, गांव में एहतियातन गश्त बढ़ाई गई। प्रशासन ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।

ऐसे समझें पूरा मामला:

  1. विवादित बयान वायरल
    तखतपुर में कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज को अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

  2. समाज का थाने में घेराव
    वीडियो सामने आते ही सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में तखतपुर थाने पहुंचे, नारेबाजी की और कथावाचक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

  3. कथावाचक आशुतोष चैतन्य गिरफ्तार
    बढ़ते विरोध और तनाव को देखते हुए पुलिस ने 15 नवंबर को कथावाचक को कथा स्थल से गिरफ्तार कर लिया और कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की।

ये खबर भी पढ़ें... अमित बघेल की तलाश जारी, परिचितों के घर पुलिस ने मारा छापा, विवादित बयान से बढ़ा तनाव

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव का विवादित बयान वायरल,बोले- सरकार आई तो एसडीएम को उठवा देंगे

FIR दर्ज, कथावाचक गिरफ्तार

सतनामी समाज के विरोध के बाद पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ FIR दर्ज की और उन्हें 15 नवंबर को कथा स्थल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बयान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और एक वर्ग विशेष का अपमान करने वाले पाए गए हैं। इस आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई।

क्या है आगे की कार्रवाई?

कथावाचक से पूछताछ की जा रही है और बयान से जुड़े वीडियो व सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है।पुलिस ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

सतनामी समाज बिलासपुर कथावाचक आशुतोष चैतन्य तखतपुर कथावाचक आशुतोष चैतन्य गिरफ्तार
Advertisment