/sootr/media/media_files/2025/11/15/takhatpur-bilaspur-kathavachak-arrested-satanami-samaj-controversy-the-sootr-2025-11-15-18-11-13.jpg)
Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सतनामी समाज को कथित रूप से अपमानित करने के मामले में तखतपुर पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया है। समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने धरना-प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। बढ़ते दबाव और तनाव को देखते हुए पुलिस ने 15 नवंबर को कथा स्थल से कथावाचक को हिरासत में ले लिया।
क्या कहा था कथावाचक ने?
तखतपुर के टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने कथित रूप से सतनामी समाज को “मूर्ख, और गाय काटने वाला समाज” बताया था। उन्होंने यह भी कहा— “तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, पता है? जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। उन मूर्खों को सतनामी का मतलब भी नहीं पता। ये गायों को काट रहे हैं।”
उनकी यह टिप्पणी कथा के दौरान रिकॉर्ड हुई और वीडियो को बाद में यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... सतनामी समाज के गढ़ में तोड़ी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति, मचा बवाल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, समाज में उग्र विरोध
वीडियो सामने आते ही सतनामी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। 12 नवंबर को बड़ी संख्या में समाज के सदस्य तखतपुर थाना पहुंचे और कथावाचक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी हुई। समाज ने चेतावनी दी कि यदि कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस व प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए तत्काल अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ी
विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने टिकरी पारा स्थित कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पंडाल के आसपास पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, गांव में एहतियातन गश्त बढ़ाई गई। प्रशासन ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।
ऐसे समझें पूरा मामला:
|
FIR दर्ज, कथावाचक गिरफ्तार
सतनामी समाज के विरोध के बाद पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ FIR दर्ज की और उन्हें 15 नवंबर को कथा स्थल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बयान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले और एक वर्ग विशेष का अपमान करने वाले पाए गए हैं। इस आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई।
क्या है आगे की कार्रवाई?
कथावाचक से पूछताछ की जा रही है और बयान से जुड़े वीडियो व सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है।पुलिस ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us