/sootr/media/media_files/2025/11/10/cg-amit-baghel-controversy-police-raid-raipur-the-sootr-2025-11-10-15-38-42.jpg)
Raipur. रायपुर में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने परिचितों के घरों में छिप रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने की छापेमारी
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दो नेताओं शिवेंद्र वर्मा (सड्डू) और अजय यादव (धरमनगर टिकरापारा) के घर पर पुलिस ने दबिश दी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई टीमें अमित बघेल की तलाश में लगी हुई हैं।
विवाद की वजह
27 अक्टूबर 2025 को अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल जी पर आपत्तिजनक बयान दिया। उनके इस बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने राज्य और देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। रायपुर और देश के विभिन्न थानों में अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें रायपुर, दुर्ग, धमतरी, इंदौर, ग्वालियर, नोएडा, महाराष्ट्र और प्रयागराज शामिल हैं।
पूर्व हिंसा का संदर्भ
26 अक्टूबर 2025 को रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की घटना हुई। उस समय छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मौके पर जमकर हंगामा किया, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने आरोपी मनोज सतनामी (सारंगढ़ के पुसौर निवासी) को गिरफ्तार किया। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है और उसने नशे में यह कृत्य किया था।
ऐसे समझें पूरा मामला:
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
ये खबर भी पढ़ें... BJP प्रत्याशी ने आदिवासी समाज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज
सिंधी और अग्रवाल समाज की प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के सलाहकार अनूप मसंद ने बताया कि अमित बघेल के बयानों से समाज काफी नाराज है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की और FIR दर्ज कराई गई। छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को असामाजिक तत्व ने तोड़ा, और सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उन्होंने यह भी बताया कि अग्रसेन महाराज और उनके वंशजों का छत्तीसगढ़ के सामाजिक और धार्मिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
हिंदुस्तानी भाऊ का बयान
‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुके विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने अमित बघेल के विवादित बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति की वजह से पूरे धर्म या देवी-देवता के खिलाफ गलत राय देना ठीक नहीं है। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे व्यक्तियों का समर्थन न करें।
- Beta
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/10/amit-baghel-2025-11-10-15-45-27.webp)