BJP प्रत्याशी ने आदिवासी समाज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

BJP Leader Pawan Agrawal Controversial Statement : छत्तीसगढ़ के कटघोरा में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने आदिवासी समाज का अपमान किया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP candidate objectionable comment on tribal society case registered
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
BJP Leader Pawan Agrawal Controversial Statement : बीजेपी पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने आदिवासी समाज का अपमान किया। मामले में प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल, पार्षद प्रत्याशी ने आदिवासी समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें 'गोंड-गंवार' कहकर संबोधित किया।

एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि एसडीएम सभागार में एक बैठक के दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें 'गोंड-गंवार' कहकर संबोधित किया।

गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। कोर्राम के अनुसार, रिटर्निंग अफसर के सामने जब नियमों की जानकारी दी जा रही थी, तब पवन अग्रवाल ने कहा कि "हमें समझाने की जरूरत नहीं है, गोंड गंवार नहीं है।" इस टिप्पणी के बाद सभागार में जमकर हंगामा हुआ और विरोध प्रदर्शन किया गया।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

आदिवासी नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की शिकायत

आदिवासी नेताओं ने कटघोरा थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्ड क्रमांक 6 से बीजेपी प्रत्याशी पवन अग्रवाल पर सत्ताधारी दल के नेता होने का दबाव बनाने का भी आरोप है। उनकी इस टिप्पणी से आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पवन अग्रवाल पहले भी विभिन्न विवादों में शामिल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

FAQ

बीजेपी प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ किस आरोप में केस दर्ज किया गया?
पवन अग्रवाल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने एक बैठक के दौरान आदिवासी समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें 'गोंड-गंवार' कहकर संबोधित किया, जिससे आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुईं।
पवन अग्रवाल के बयान का विरोध किसने किया और क्या कार्रवाई हुई?
गोंडवाना पार्टी के नेता लाल बहादुर कोर्राम ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आदिवासी नेताओं ने कटघोरा थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पवन अग्रवाल की टिप्पणी के बाद क्या प्रतिक्रिया हुई?
उनकी टिप्पणी के बाद एसडीएम सभागार में हंगामा हुआ और विरोध प्रदर्शन किया गया। आदिवासी समाज के नेताओं ने नाराजगी जताई और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, पवन अग्रवाल पर सत्ताधारी दल के नेता होने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh News CG News local body Local body elections chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Panchayat-Local Body Election Panchayat and local body elections cg news update cg news today Chhattisgarh local body elections