मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार केस में जांच कर रहे एक और अधिकारी का अचानक तबादला कर दिया गया है। इस बार, आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आदेश राय को मुंबई ट्रांसफर किया गया है। आदेश राय अगस्त 2024 में ही भोपाल में पदस्थ किए गए थे, लेकिन एक साल से भी कम समय में उनका ट्रांसफर दूसरे राज्य किया गया। यह बदलाव सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान हुआ है, जो जांच के बीच में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
/sootr/media/post_attachments/23db51e7-0f9.jpg)
सौरभ शर्मा केस में जांच की शुरुआत
यह मामला 18 दिसंबर 2024 को तब शुरू हुआ था जब लोकायुक्त ने भोपाल में सौरभ शर्मा के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के अगले दिन, भोपाल से सटे मेंडोरी गांव में एक लावारिस क्रिस्टा कार खड़ी मिली, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस ने जब उस कार की जांच की तो उसमें 6-7 बैग रखे हुए थे। इन बैगों में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई, जिसके बाद आयकर विभाग, ईडी और लोकायुक्त सक्रिय हो गए थे।
ये खबर भी पढ़िए... वकील बनकर कोर्ट में बेटे ने लड़ी पिता की लड़ाई, दिलाया इंसाफ, जानें मामला
ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी
सौरभ शर्मा के मामले में जांच एजेंसियां और भी सक्रिय हो गईं। 27 दिसंबर को, जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों और सहयोगियों के भोपाल, ग्वालियर, और जबलपुर स्थित आवासों पर छापेमारी की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए, जो इस मामले को और गंभीर बना रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए... लोकायुक्त में फेरबदल, सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी में शामिल डीएसपी का ट्रांसफर
ये खबर भी पढ़िए... परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा में लोकायुक्त 60-90 दिन के फेर में उलझा
6 करोड़ रुपए की FD और दस्तावेजों की बरामदगी
सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपए से अधिक की एफडी मिली थी। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक बैलेंस भी पाया गया था। साथ ही, 23 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया।
ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा की काली कमाई पर ED का बड़ा खुलासा, बताया किसके हैं करोड़ों रुपए और 52KG सोना
पहले भी हो चुका है अधिकारी का तबादला
यह पहला मामला नहीं है जब सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे अधिकारियों का तबादला हुआ हो। इससे पहले, 18 फरवरी को सौरभ शर्मा केस की जांच में जुटे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का भी अचानक दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था। इस तरह के अचानक तबादलों ने इस केस की जांच को और भी संदिग्ध बना दिया है।