सौरभ शर्मा के परिजनों को 10 लाख के बॉन्ड पर मिली जमानत

सौरभ शर्मा केस में ईडी के चालान में कुल 12 आरोपी नामजद किए गए हैं, जिनमें सौरभ शर्मा, उसके परिजन, सहयोगी और उनकी फर्मों के डायरेक्टर शामिल हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
saurabh-sharma-ed-case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के बहुचर्चित सोना-कैश घोटाले में बड़ी राहत मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में उनकी मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या शर्मा, मौसेरे जीजा विनय हांसवानी और साले रोहित तिवारी को विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की कोर्ट ने 10 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। वहीं, सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर आज कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उम्मीद है कि 1-2 दिन में फैसला लिया जाएगा।

ईडी का चालान और कुर्की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था। इस चालान में जो 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद इनोवा कार में मिला था, उसे सौरभ शर्मा की संपत्ति बताया गया है। ईडी की जांच में अब तक कुल ₹100.36 करोड़ की संपत्ति जब्त और कुर्क की जा चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में नीति आयोग की सदस्य ने रिवॉल्वर से बुझाई केक की मोमबत्ती

12 आरोपियों के खिलाफ ईडी का केस

ईडी के चालान में कुल 12 आरोपी नामजद किए गए हैं, जिनमें सौरभ शर्मा, उसके परिजन, सहयोगी और उनकी फर्मों के डायरेक्टर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सभी आरोपियों से 7 दिन की रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की गई थी।

ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में बलि के लिए निकले थे चार, खुद हो गए मौत का शिकार, बच गया बकरा

लोकायुक्त पुलिस नहीं कर सकी चालान पेश

इस केस में लोकायुक्त पुलिस की जांच भी चल रही है, लेकिन 60 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल न करने के चलते सौरभ, शरद और चेतन को लोकायुक्त केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है। इससे ईडी केस पर और भी अधिक ध्यान केंद्रित हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए... घर बैठे आसानी से मिलेगा Pan Card, ये रही ऑनलाइन प्रोसेस, जानिए चार्ज

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में भारत मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए अमेरिका के युवक से पौने 3 करोड़ की ठगी

केस से जुड़े अहम तथ्य

✅ 52 किलो सोना इनोवा कार में मिला
✅ 11 करोड़ कैश की जब्ती
✅ ₹100.36 करोड़ की कुल संपत्ति ED ने जब्त की
✅ 12 आरोपियों के नाम चालान में शामिल
✅ लोकायुक्त केस में समय पर चार्जशीट नहीं

 

hindi news MP News चेतन सिंह गौर शरद जायसवाल सौरभ शर्मा रेड सौरभ शर्मा केस सौरभ शर्मा