/sootr/media/media_files/2025/11/08/scorpio-car-crashes-three-engineering-students-indore-two-dead-2025-11-08-12-40-46.jpg)
Indore News: इंदौर में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने लोगों की जान ले ली। इस बार शिकार बने हैं तीन इंजीनियरिंग के छात्र। सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शहर में आधी रात को दौड़ी स्कॉर्पियो कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे दो छात्र की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है। तीनों प्रेस्टीज इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर के बीटेक सेकंड ईयर के छात्र हैं।
/sootr/media/post_attachments/59820c8e-5bc.png)
खबरें ये भी...
एमपी में नशेड़ी एएसआई ने बाइक सवारों को रौंदा, शिक्षक की मौत, पत्नी-बच्चों सहित कई घायल
इंदौर मैडीकैप्स ग्रुप की बस ने अब एमजी रोड पर रौंदा, एक की मौत, दो महीने पहले भी दो की गई थी जान
इनकी हुई मौत, ये घायल
घटना (Indore accident) शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने हुई। इसमें कृष्ण पाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं श्रेयांश राठौर घायल है। मृतक कृष्ण पाल छैगांवमाखन का और आयुष राठौर मूंदी का रहने वाला था। पाल के पिता किसान हैं और वहीं राठौर के पिता अजय राठौर पूर्व में पार्षद रह चुके हैं। घायल श्रेयांश राठौर भी मूंदी का ही है और मृतक आयुष का रिश्तेदार है।
/sootr/media/post_attachments/63bad9bb-8ac.png)
इस तरह तेज रफ्तार ने रौंदा
Mp latest news: घटना को देखने वालों ने बताया कि स्कॉर्पियो नक्षत्र चौराहे से तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी समय पेट्रोल पंप के डिवाइडर के कट से बाइक सवार तीनों युवक निकले थे। तब दोनों में टक्कर हुई।
बाइक डिवाइडर में फंस गई और युवक कार के साथ घिसट गए। करीब आधे घंटे तक कृष्ण पाल और आयुष के शव अस्पताल के ठीक सामने सड़क पर पड़े रहे। टीआई केके शर्मा के साथ एडीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमानी मिश्रा मौके पर पहुंचे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us