/sootr/media/media_files/2025/10/31/medicaps-school-bus-2025-10-31-21-47-50.jpg)
Photograph: (thesootr)
INDORE. इंदौर बस हादसा: इंदौर मैडीकैप्स ग्रुप की बस ने अब एमजी रोड पर एक्सीडेंट किया है। एक बाइक को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। इसी ग्रुप की एक बस ने अगस्त माह में बड़ा गणपति पर भी राहगीरों को रौंदा था, जिसमें दो की मौत हुई थी।
इस तरह हुई घटना
इंदौर के एमजी रोड इलाके में एक कॉलेज बस ने शुक्रवार देर शाम अपने घर जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। बस का पहिया एक दोस्त के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एमजी रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार ब्रिज के पास की है। यहां बाइक से प्रेम कुमार पिता रामकिशन मंडलोई, निवासी मूसाखेड़ी, अपने दोस्त देवीलाल के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान मैडीकैप्स स्कूल की तेज रफ्तार बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। इसमे देवीलाल के सिर से बस का पहिया निकलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं प्रेम का पैर फ्रैक्चर हुआ।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के माहेश्वरी कॉलेज ट्रस्ट का आरोप प्रिंसिपल और स्टाफ ने चार घंटे बंधक बनाया, नोटिस दिया
इंदौर बना देश का पहला एआई बेस्ड डिजिटल डॉक्यूमेंट शहर, 1 करोड़ दस्तावेज हो रहे स्कैन
राहगीरों ने ड्राइवर को पकड़ पीटा
परिजनों ने बताया कि प्रेमकुमार और देवीलाल एक कंपनी में काम करते हैं। देवीलाल मूल रूप से विदिशा का रहने वाला था। ड्राइवर को मौके पर ही राहगीरों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्टर के पास विधायक को लेकर बचाव के लिए पहुंचे बाबू, फर्जीवाड़ा चौंकाने वाला
इंदौर नगर निगम को संपत्तिकर में झटका, चमेलीदेवी स्कूल के मामले में हाईकोर्ट के ये आदेश
पहले दो को मारी थी टक्कर
इसी ग्रुप की बस ने अगस्त माह में इंदौर में बड़ा गणपति मंदिर रोड पर छात्रा और एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को टक्कर मारी थी। दोनों की मौत हुई थी। वहीं एक अन्य छात्रा और आटो चालक घायल हुए थे। इंदौर में हुए भयावह ट्रक हादसे के बाद भी हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ट्रक हादसे में चार की मौत हुई थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us