/sootr/media/media_files/2025/10/31/indore-babu-fraud-2025-10-31-16-09-25.jpg)
Photograph: (thesootr)
INDORE. इंदौर कलेक्टर के पास एक चुनाव काम से हटाए गए बाबू सीधे विधायक को साथ लेकर अपने बचाव के लिए पहुंचे। लेकिन जब कलेक्टर ने उनके द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जानकारी दी तो वह खुद चौंक गए और कहकर लौट गए जो उचित कार्रवाई हो वह कीजिए।
विधायक गोलू के साथ ये पहुंचे थे
बात हो रही है चुनाव काम में सालों तक टिके रहे और फिर वहां से हटाए गए बाबू जितेंद्र सिंह चौहान की। वह गुरुवार शाम को विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला को साथ लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा के पास मिलने पहुंचे। कलेक्टर से आग्रह किया कि चौहान पर सख्त कार्रवाई नहीं हो।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर नगर निगम को संपत्तिकर में झटका, चमेलीदेवी स्कूल के मामले में हाईकोर्ट के ये आदेश
इंदौर रेलवे एसपी IPS पद्म विलोचन शुक्ला बाल-बाल बचे, बायपास पर ट्राले ने कार को टक्कर मारी
कलेक्टर ने बताया फर्जीवाड़ा तो चौंक गए
इस पर कलेक्टर ने विधायक को बताया कि इनके खिलाफ कई शिकायतें और आरोप है। इन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को अपने स्तर पर ही रिलीव कर दिया, जबकि यह काम तो कलेक्टर स्तर पर होना था। यानी कलेक्टर की जगह खुद ही साइन कर मारे। साथ ही अन्य शिकायतें भी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के सेंटर के पहले खुलासे से भड़के उम्मीदवार, जमकर किया प्रदर्शन
इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय
इस पर गोलू शुक्ला ने फिर कलेक्टर से कहा कि जो भी हो तो जांच कराके आप देख लीजिए। कलेक्टर ने बताया कि उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है और विभागीय जांच करवा रहे हैं, इसमें जैसा आएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2024-09-02t064941767z-untitled-design-6.jpg )
 Follow Us
 Follow Us