/sootr/media/media_files/2025/10/31/indore-railway-sp-padmavilochan-shukla-escapes-accident-on-bypass-2025-10-31-11-40-41.jpg)
Indore News. इंदौर रेलवे एसपी और झाबुआ के पूर्व एसपी आईपीएस पद्म विलोचन शुक्ला (IPS Padam Vilochan Shukla) बायपास पर एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए।
इंदौर बायपास पर एक ट्राले ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी ट्राले के आगे घूमकर आ गई, लेकिन समय पर ब्रेक लगने से कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
/sootr/media/post_attachments/301677c7-6f3.png)
एसपी ने बताया इस तरह हुई घटना
एसपी शुक्ला (mp IPS) ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि वह रन फॉर यूनिटी के बाद पीटीसी में पासिंग परेड के लिए जा रहे थे। रास्ते में जब वो बायपास से पीटीसी की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्राला आया और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
शुक्ला ने कहा कि ट्राले की टक्कर लगते ही गाड़ी घूमकर उसके आगे आ गई।समय पर ब्रेक लगने से बड़ा हादसा टल गया। ईश्वर की कृपा रही कि किसी को चोट नहीं आई।
उन्होंने आगे बताया कि बारिश के कारण शायद ट्राले के ड्राइवर को आगे गाड़ी दिखी नहीं होगी। मुमकिन है कि उसके वाइपर भी नहीं चल रहे थे, इसलिए उसे हमारी कार नजर नहीं आई।
खबरें ये भी...
एमपी में देर रात 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले, राजाबाबू सिंह, डीपी गुप्ता समेत इनकी भूमिका बदली
7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पंकज चंद्रा को मिला जिला
/sootr/media/post_attachments/cd515fb6-a51.png)
खबरें ये भी...
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी जोरदार टक्कर
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना एक्सीडेंट केस में खनिज अधिकारी जेएस भिड़े का कांड, सस्पेंड होंगे
गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे
आईपीएस पद्म विलोचन शुक्ला का एक्सीडेंट उस वक्त हुए जब गाड़ी में गनमैन, ड्राइवर और वह खुद थे। गाड़ी डैमेज हो गई है लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। ट्राले को पुलिस ने जब्ती में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2024-09-02t064941767z-untitled-design-6.jpg )
 Follow Us
 Follow Us