पंडित प्रदीप मिश्रा के खतरनाक मकान पर चलेगा बुलडोजर, यह है पूरा मामला

पंडित प्रदीप मिश्रा का पुश्तैनी सौ साल पुराना मकान का एक हिस्सा रविवार सुबह गिर गया। अब इस क्षतिग्रस्त मकान को नगर पालिका पूरी तरह से गिराने के लिए बुलडोजर चलाने जा रही है। जिसके लिए नोटिस भी दिया है। क्या है पूरी घटना पढे़ं

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
dangerus house

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सीहोर में रहने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सौ साल पुराना पुस्तैनी मकान का बड़ा हिस्सा बीते दिनों बारिश के दौरान धमाके के साथ गिर गया था। अलसुबह के समय हुए इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन पूरी तरह से जर्जर हो चुका यह मकान अब काफी खतरनाक हो चुका है।

इसकी जर्जर हालत और संभावित खतरे को देखते हुए सीहोर नगर पालिका अब पंडित प्रदीप मिश्रा के इस पुस्तैनी मकान को पूरी तरह से ढहाने जा रही है। इसके लिए अब नपा का अतिक्रमण दल जल्द ही इस मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने जा रहा है। नगर पालिका ने दो महीने पहले ही इस मकान को खतरनाक मानते हुए गिराने का नोटिस देकर खाली करवा लिया था।

दहशत में आ गए थे आसपास के लोग

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सीहोर के नमक चौराहा क्षेत्र में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के सौ साल से अधिक पुराने मकान का एक बड़ा हिस्सा तेज धमाके के साथ भरभराकर गिर गया था। इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए थे। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। 

यह खबरें भी पढ़ें...

कुबेरेश्वर धाम में मौत का मामला: पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

पंडित प्रदीप मिश्रा ने गंदे पानी से कराया भोले का अभिषेक, सीवन नदी में मिले मल वाले बैक्टीरिया

इस मकान में नहीं रहते पंडित प्रदीप मिश्रा

जानकारी के अनुसार, यह मकान शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित है, लेकिन जर्जर हालत होने के कारण पंडित प्रदीप मिश्रा या उनके परिवार का कोई सदस्य इस मकान में निवास नहीं करता है। साथ ही, बीते कुछ महीनों से यह खाली भी पड़ा था। इसी प्रकार के कई अन्य जर्जर मकान शहर के बाजार क्षेत्र में और भी हैं, जिन्हें नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

बीते वर्ष हुई थी एक महिला की मौत

इसी प्रकार का एक हादसा पिछले वर्ष 27 जुलाई 2024 को भी सीहोर के इसी क्षेत्र में सामने आया था। इस घटना में जर्जर मकान में दबने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। उस समय नगर पालिका द्वारा शहर के जर्जर और खस्ताहाल मकानों की सूची बनाकर नोटिस जारी किए गए थे। कुछ मकान गिराए भी गए थे, लेकिन कई मकान अब भी शहर में जर्जर हालत में हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान की इस घटना को ऐसे समझें 

Pandit Pradeep Mishra: कैसे इतने मशहूर हो गए कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित  प्रदीप मिश्रा? एक लोटा जल और रुद्राक्ष से करते हैं समाधान

  1. कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का 100 साल पुराना मकान सीहोर के नमक चौराहा में स्थित था, जो जर्जर हो चुका था और हाल ही में इसका एक हिस्सा गिर गया।
  2. नगर पालिका ने पहले ही इस मकान को खाली करवा लिया था और अब इसे पूरी तरह से गिराने की कार्रवाई शुरू करने वाली है।
  3. पिछले साल जुलाई में सीहोर में एक अन्य मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद नगर पालिका को ऐसे जर्जर मकानों को जल्द गिराने की चेतावनी मिली थी।
  4. नगर पालिका ने हाल ही में सीहोर शहर में 30 से ज्यादा जर्जर मकानों का सर्वे किया था, जिन्हें किसी भी समय गिरने का खतरा था।
  5. नगर पालिका ने इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही अन्य खतरनाक मकानों को भी गिराया जाएगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर 4 लाख संपत्तिकर बकाया, नोटिस नहींं ले रहे समिति पदाधिकारी

कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत पर पहली बार बोले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

नगर पालिका का सर्वे में 30 जर्जर मकान

हाल ही में नगर पालिका ने सीहोर शहर में एक सर्वे किया था, जिसमें 30 से ज्यादा ऐसे जर्जर मकान सामने आए थे जो किसी भी वक्त गिर सकते थे। इन मकानों को गिराने की प्रक्रिया में अब तेजी लाई जाएगी। हालांकि, पहले की कुछ मुहिमें ठंडी पड़ गई थीं, लेकिन अब नगर पालिका के अधिकारी फिर से इस पर कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।

जल्द होगी बुलडोजर की कार्रवाई

नपा के अतिक्रमण हटाओ दल प्रभारी तिलक खाती ने बताया कि इस मकान का अगला हिस्सा रविवार को गिरा था, और अब इसे पूरी तरह से गिरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य जर्जर मकानों को भी गिराया जाएगा, जो लोगों के लिए खतरे की वजह बने हुए हैं। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

जर्जर मकान नगर पालिका कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर मध्यप्रदेश