/sootr/media/media_files/2025/09/02/dangerus-house-2025-09-02-13-04-09.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्यप्रदेश के सीहोर में रहने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सौ साल पुराना पुस्तैनी मकान का बड़ा हिस्सा बीते दिनों बारिश के दौरान धमाके के साथ गिर गया था। अलसुबह के समय हुए इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन पूरी तरह से जर्जर हो चुका यह मकान अब काफी खतरनाक हो चुका है।
इसकी जर्जर हालत और संभावित खतरे को देखते हुए सीहोर नगर पालिका अब पंडित प्रदीप मिश्रा के इस पुस्तैनी मकान को पूरी तरह से ढहाने जा रही है। इसके लिए अब नपा का अतिक्रमण दल जल्द ही इस मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने जा रहा है। नगर पालिका ने दो महीने पहले ही इस मकान को खतरनाक मानते हुए गिराने का नोटिस देकर खाली करवा लिया था।
दहशत में आ गए थे आसपास के लोग
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सीहोर के नमक चौराहा क्षेत्र में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के सौ साल से अधिक पुराने मकान का एक बड़ा हिस्सा तेज धमाके के साथ भरभराकर गिर गया था। इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए थे। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
यह खबरें भी पढ़ें...
कुबेरेश्वर धाम में मौत का मामला: पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर
पंडित प्रदीप मिश्रा ने गंदे पानी से कराया भोले का अभिषेक, सीवन नदी में मिले मल वाले बैक्टीरिया
इस मकान में नहीं रहते पंडित प्रदीप मिश्रा
जानकारी के अनुसार, यह मकान शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित है, लेकिन जर्जर हालत होने के कारण पंडित प्रदीप मिश्रा या उनके परिवार का कोई सदस्य इस मकान में निवास नहीं करता है। साथ ही, बीते कुछ महीनों से यह खाली भी पड़ा था। इसी प्रकार के कई अन्य जर्जर मकान शहर के बाजार क्षेत्र में और भी हैं, जिन्हें नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
बीते वर्ष हुई थी एक महिला की मौत
इसी प्रकार का एक हादसा पिछले वर्ष 27 जुलाई 2024 को भी सीहोर के इसी क्षेत्र में सामने आया था। इस घटना में जर्जर मकान में दबने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। उस समय नगर पालिका द्वारा शहर के जर्जर और खस्ताहाल मकानों की सूची बनाकर नोटिस जारी किए गए थे। कुछ मकान गिराए भी गए थे, लेकिन कई मकान अब भी शहर में जर्जर हालत में हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान की इस घटना को ऐसे समझें
|
यह खबरें भी पढ़ें...
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर 4 लाख संपत्तिकर बकाया, नोटिस नहींं ले रहे समिति पदाधिकारी
कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत पर पहली बार बोले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
नगर पालिका का सर्वे में 30 जर्जर मकान
हाल ही में नगर पालिका ने सीहोर शहर में एक सर्वे किया था, जिसमें 30 से ज्यादा ऐसे जर्जर मकान सामने आए थे जो किसी भी वक्त गिर सकते थे। इन मकानों को गिराने की प्रक्रिया में अब तेजी लाई जाएगी। हालांकि, पहले की कुछ मुहिमें ठंडी पड़ गई थीं, लेकिन अब नगर पालिका के अधिकारी फिर से इस पर कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।
जल्द होगी बुलडोजर की कार्रवाई
नपा के अतिक्रमण हटाओ दल प्रभारी तिलक खाती ने बताया कि इस मकान का अगला हिस्सा रविवार को गिरा था, और अब इसे पूरी तरह से गिरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य जर्जर मकानों को भी गिराया जाएगा, जो लोगों के लिए खतरे की वजह बने हुए हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩