सीहोर में युवक की हत्या के बाद बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सीहोर के बकतरा में युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कुछ लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
sehore murder protest violence police action
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नफीस खान@Sehore

सीहोर जिले के बुधनी के ग्राम बकतरा गांव में गुरुवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और बाजार बंद करा दिया। आक्रोशित भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और कुछ घरों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हत्या के बाद हुए बवाल के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसके बाद स्थिती कंट्रोल में हुई।

हत्या के बाद भड़का आक्रोश, सड़क पर प्रदर्शन

दरअसल, सीहोर जिले के बकतरा गांव में युवक बबलेश चौहान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कुछ लोगों ने एक दुकान में आगजनी और घरों में तोड़फोड़ कर दी।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के इस जिले में मिला नया कोयला भंडार, जल्द चालू होंगी खदानें, लोगों को मिलेगा रोजगार

शराब के विवाद में हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, मृतक बबलेश चौहान और आरोपी संजय अहिरवार के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद संजय अहिरवार ने शाहगंज थाने में बबलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती हो गया। लेकिन शुक्रवार सुबह बबलेश का शव बकतरा क्षेत्र में मिला, जिसके बाद लोग उग्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग मौके जमा हो गए। साथ ही लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बना माधव राष्ट्रीय उद्यान, छोड़े जाएंगे दो नए बाघ

पुलिस के साथ झड़प, बंद कराया बाजार

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कुछ लोगों ने पुलिस के साथ झड़प करने की कोशिश की। आक्रोशित भीड़ ने दुकानों को जबरन बंद कराया और हिंसा शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। साथ ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव ने किया भव्य कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं

भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा, शाहगंज थाना पुलिस और अतिरिक्त बल को तैनात किया गया। सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आरोपी से पूछताछ जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे हत्या के सही कारणों की पुष्टि होगी। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

भिंड में बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी, कलेक्टर ने 11 शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Sehore News सीहोर न्यूज मध्य प्रदेश युवक की चाकू मारकर हत्या सीहोर पुलिस विरोध प्रदर्शन आगजनी और बवाल सीहोर एसपी दीपक शुक्ला