BHOPAL. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे मंडला और कटनी जिलों में जनसभा करेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का आदिवासी वोटरों पर फोकस है। प्रदेश में इस वक्त 22 फीसदी आदिवासी वोटर हैं। मंडला लोकसभा में कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरा करने आ रहे हैं। वे दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:10 बजे रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...Cyber fraud: डॉक्टर दंपति को किया डिजिटल हाउस अरेस्ट, आठ लाख ठगे
ऐसा रहेगा अमित शाह के कार्यक्रम का दौरा
गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...Weather update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज फिर गिरेंगे ओले
राजनाथ सिंह आएंगे रीवा-सतना
इसी तरह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath singh ) भी प्रदेश के दौरे पर हैं। वे मऊगंज और सतना में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे रीवा से जनार्दन मिश्र और सतना में गणेश सिंह के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे। राजनाथ सिंह को क्षत्रिय वोटर्स साधने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल पर काबिज होने 35 साल से तरस रही कांग्रेस का नया कार्ड, कायस्थ-मुस्लिम वोटर क्या लगाएंगे नैया पार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला, जबलपुर, सीधी और शहडोल में चुनावी सभा करेंगे। वे दोपहर 12:20 बजे जबलपुर स्टेट हैंगर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। दोपहर 12:45 बजे मंडला में रपटा घाट पर मां नर्मदा का दर्शन एवं पूजन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे पुलिस ग्राउंड मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:10 बजे शहडोल में जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 3:30 बजे सीधी जिले के चुरहट में जनसभा में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे जबलपुर के सीहोरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर एयरपोर्ट पर 2.94 करोड़ का करीब 5 किलो सोना पकड़ाया