पुताई से ड्राई फ्रूट तक का मामला पहुंचा दिल्ली, सांसद-विधायक ने कही ये बात

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में उजागर हुए स्कूल पेंट घोटाले और ड्राई फ्रूट खर्च के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
shahdol-corruption-paint-dry fruits
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP के शहडोल जिले के ब्यौहारी ब्लॉक के सकंदी और नेपनिया स्कूलों में पेंट घोटाला सामने आया है। इन स्कूलों के भवनों की पुताई के लिए केवल 24 लीटर पेंट का इस्तेमाल दिखाया गया। हालांकि, बिलों में 443 मजदूर और 251 राज मिस्त्री की संख्या दर्ज की गई।

जब यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो मामला शहडोल से दिल्ली तक पहुंच गया। प्रशासन में हलचल मच गई और यह घोटाला जनता के पैसे की लूट के रूप में सामने आया।

जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के नाम पर खर्च

गोहपारू जनपद पंचायत के भदवाही गांव में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के दौरान खर्च पर घोटाले का पर्दाफाश हुआ। एक घंटे के कार्यक्रम में 14 किलो काजू-बादाम, 30 किलो नमकीन, 6 लीटर दूध और 5 किलो शक्कर का बिल दिखाया गया।

इसके अलावा, रेत, गिट्टी और सीमेंट के बिल में फल-सब्जी और किराना समान के बिल भी जोड़े गए थे। यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे जिले में नाराजगी फैल गई।

ये खबर खबर भी पढ़िए...शहडोलः एक घंटे में अधिकारियों ने कैसे खाया 14 किलो ड्रायफ्रूट्स? दुकानदारों ने बताई हकीकत

भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह का कड़ा रुख

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने दोनों घटनाओं को जनता के पैसों से किया गया भ्रष्टाचार बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। सांसद ने चेतावनी दी कि इस तरह के घोटाले को न तो वे और न ही उनकी सरकार माफ करेगी।

उन्होंने कहा, "घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और गरीबों के हक का पैसा लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"

ये खबर खबर भी पढ़िए...शहडोल में एक और घोटाला: एक घंटे में अफसर खा गए 14 किलो ड्राईफ्रूट और ये...

भाजपा विधायक शरद कोल का बयान

ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शरद कोल ने इस मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वे विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने पुताई घोटाले की जांच की मांग की और कहा कि अगर भ्रष्टाचार है, तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

ये खबर खबर भी पढ़िए...शहडोल के स्कूल के दूसरे बिल में और भी कमाल, 20 लीटर पेंट और पुताई का खर्च 2 लाख 31 हजार

ये खबर खबर भी पढ़िए...हरदा में लाठीचार्ज पर सियासत गरमाई, दिग्विजय सिंह ने कर दी ये मांग

प्रशासन में हलचल तेज

सांसद की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया है। फिलहाल, यह साफ है कि इस मामले में अब कोई रफा-दफा नहीं होगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा सांसद और विधायक के रुख से यह स्पष्ट है कि इस मुद्दे पर अब सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश दिल्ली शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह सांसद विधायक भाजपा