/sootr/media/media_files/2025/09/14/shahdol-forest-department-2025-09-14-19-26-08.jpg)
शहडोल जिले में शासकीय अधिकारियों पर हमले अब आम हो गए हैं। माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, और अब वन विभाग की टीम भी इन हमलों का शिकार हो रही है। ताजा मामला सामने आया है जयसिंहनगर क्षेत्र में। यहां पर वन विभाग को सूचना मिली थी कि मंहदेवा गांव में अवैध रूप से इमारती लकड़ी इकट्ठा की जा रही है। जब टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने सर्च वारंट फाड़कर फेक दिया।
वन विभाग टीम पर हमला
जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र को अवैध लकड़ी का जखीरा मंहदेवा गांव में छुपा होने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की योजना बनाई। वन विभाग के अधिकारियों ने जयसिंहनगर और गोदवाल वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को एक टीम के रूप में इस अभियान पर भेजा। जब टीम ने मौके पर छापा मारा, तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर बड़ी मात्रा में लकड़ियां छुपाकर रखी गई थीं। यह अवैध लकड़ी इमारती इस्तेमाल के लिए जमा की जा रही थी।
ये भी पढ़ें...शाह परिवार पर उमंग सिंघार का वार, पाकिस्तान से व्यापार नहीं तो क्रिकेट क्यों?
ये भी पढ़ें...सीएम भजन और विष्णु पर भारी मोहन, मध्यप्रदेश पर खूब प्यार लुटा रहे पीएम मोदी
सर्च वारंट को फाड़ने की घटना
जब वन विभाग की टीम को यह जानकारी मिली कि आरोपी सुरेन्द्र यादव ने घर के अंदर भी लकड़ी छुपा रखी है, तो वे उस घर में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। जब उन्होंने घर में प्रवेश के लिए सर्च वारंट दिखाया, तो सुरेन्द्र यादव ने सर्च वारंट को वन विभाग की टीम के सामने फाड़ दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और टीम पर हमला कर दिया गया।
3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र में अवैध रूप से इमारती लकड़ी इकट्ठा करने की सूचना मिली थी। 👉वन विभाग की टीम पर सर्च वारंट लेकर जांच करने पहुंची और टीम हमला हुआ। 👉जब वन विभाग की टीम घर में छापेमारी करने के लिए सर्च वारंट दिखा रही थी, आरोपी ने उस सर्च वारंट को फाड़ दिया। |
बीट गार्ड की शिकायत
वन विभाग के बीट गार्ड सूर्य प्रताप सिंह ने इस घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र यादव ने सर्च वारंट फाड़ने के बाद गाली-गलौज की और महिलाओं के साथ मिलकर वन विभाग की टीम पर हमला किया। वन विभाग की टीम ने इस हमले से बचने के लिए कार्रवाई आधी अधूरी छोड़ दी और पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें...एमपी डायल 112: क्या 1200 गाड़ियों की खरीद में हुआ 1500 करोड़ का घोटाला? जानें पूरा सच
आरोपी फरार
जयसिंहनगर पुलिस ने बीट गार्ड की शिकायत पर आरोपी सुरेन्द्र यादव, नरेंद्र यादव, बाबूलाल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुँचाने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, सभी आरोपी फरार हैं, और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।