शंकर लालवानी लोकसभा में 48 लाख रुपए खर्च कर बने थे सांसद, बीजेपी ने उन्हें दिए थे चुनाव के लिए 50 लाख

इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आ रहा है । लालवानी ने पिछले लोकसभा यानी साल 2019 के चुनाव में 48 लाख रुपए खर्च किए थे और ये राशि बीजेपी ने ही उनके चुनाव खाते में 50 लाख रुपए जमा कराई थी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
HHHH

इंदौर सांसद शंकर लालवानी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @INDORE. मध्य प्रदेश में वोटों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले शंकर लालवानी ( Shankar Lalwani ) ने इंदौर से चुनाव पर साल 2019 में 48 लाख रुपए खर्च किए थे। चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ( BJP ) ने ही उनके चुनाव खाते में 50 लाख रुपए जमा कराए थे। हालांकि पार्टी से मिली राशि में से वह करीब 14 लाख रुपए ही खर्च कर पाए। 

ये खबर भी पढ़िए...जहांनुमा होटल के मालिक नादिर रशीद ने भोपाल में गोली मारकर की आत्महत्या, नवाब खानदान से है ताल्लुक

लालवानी ने खुद के 32 लाख रुपए किए थे खर्च

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2109 के चुनाव के दौरान लालवानी ने कुल 48.21 लाख रुपए खर्च किए थे। इसमें से उन्होंने खुद की जेब से 32 लाख 23 हजार रुपए खर्च किए थे। वहीं पार्टी से मिले 50 लाख में से मात्र 13.70 लाख रुपए और पार्टी को नकद में मिले अन्य दान 2.27 लाख रुपए का भी चुनाव में खर्च किया गया था। 

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल Masjid कमेटी में हुए घोटाले का खुला राज, जानें किसके कार्यकाल में हुआ था घोटाला

मोदी की सभा के लिए खर्च हुए 12.68 लाख रुपए

*लालवानी ने 11.11 लाख रुपए राजनीतिक सभा, रैली, जुलूस पर खर्च किया। 
*पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 मई को उनके समर्थन में प्रचार किया, इसमें 12.68 लाख खर्च हुए।
*लालवानी ने कार्यकर्ताओं को ज्यूस, छाछ, चाय पिलाने में 1.71 लाख रुपए खर्च किए।
*सोशल मीडिया पर प्रचार में 1,79 लाख रुपए तो रेडियो पर प्रचार के लिए 1.15 लाख रुपए और प्रिंट मीडिया में 3.70 लाख रुपए कुल 7.15 लाख रुपए खर्च किए। 
*मंच, पंडाल आदि में 2.73 लाख रुपए खर्च किए तो वहीं उनकी फूल-मालाओं में 15 हजार 500 रुपए खर्च हुए। 

ये खबर भी पढ़िए...649 करोड़ के मालिक हैं नकुलनाथ, फिर भी नहीं है खुद के नाम पर गाड़ी

कांग्रेस के पंकज संघवी ने जेब से मात्र 25 हजार रुपए लगाए

साल 2019 के चुनाव में लालवानी से 5.47 लाख की करारी हार के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज संघवी का खुद की जेब से ज्यादा खर्च नहीं करना भी कारण बन गया। इस चुनाव में उन्होंने अपनी जेब से मात्र 25 हजार 352 रुपए खर्च किए। वहीं पार्टी ने 50 लाख रुपए चुनाव के लिए दिए थे। इसी से चुनाव लड़ा। उन्होंने पूरे चुनाव में कुल 50.89 लाख रुपए खर्च किया। इसमें भी सोशल मीडिया, प्रिंट व अन्य मीडिया पर कोई खर्च नहीं किया, ना ही कार्यकर्ताओं को चाय, ज्यूस पिलाने पर कोई खर्च किया।

ये खबर भी पढ़िए...पीएम नरेंद्र मोदी की लहर पर सवार BJP ने इस काम में भी लगा दी शतक

Shankar Lalwani