6 महीने का बच्चा तांत्रिक की बेरहमी का शिकार, धूनी से गई आंखों की रोशनी, 5 दिन बाद मासूम की मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अंधविश्वास की भयावह घटना सामने आई है, जहां झाड़-फूंक में मासूम बच्चे की आंखें बुरी तरह झुलस गईं और इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
shivpuri 6 month old child died due to superstition and black magic
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां अंधविश्वास के चलते 6 महीने के मासूम बच्चे की जान चली गई। यहां अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर एक छह महीने के मासूम बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटकाकर धूनी दी गई। इस अमानवीय कृत्य में बच्चे की आंखें बुरी तरह झुलस गईं। साथ ही होंठ और गाल भी जल गए। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई। अब मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

शिवपुरी में अंधविश्वास की भयावह घटना

अंधविश्वास की यह भयावह घटना शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र से सामने आई है। जिसने सभी को झकझोर दिया। दरअसल, 13 मार्च को आदेश वर्मा अपने छह महीने के बेटे मयंक को लेकर शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने डॉक्टर से मदद की गुहार लगाई। जब डॉक्टर ने बच्चे को देखा तो वे हैरान रह गए। डॉक्टर ने देखा कि बच्चे के गाल और होंठ झुलसे हुए थे, और दोनों आंखों की हालत भी बेहद खराब थी। डॉक्टर ने माता-पिता से पूछा कि बच्चे की यह हालत कैसे हुई?

ये खबर भी पढ़ें...

ड्रिंक एंड ड्राइव केस में जब्त हुईं बाइक, भारी जुर्माना सुनकर टेंशन में युवक ने कर दिया कांड

तांत्रिक की अमानवीयता

मायूस होकर बच्चे की मां ने बताया कि उनके बच्चे पर भूत-प्रेत का साया था, और इसी वजह से वे उसे इलाज के लिए रामनगर कोलारस के एक तांत्रिक के पास लेकर गए थे। तांत्रिक ने धुनी देने के नाम पर बच्चे को आग में उल्टा लटका दिया था, तांत्रिक ने धुनी देने के नाम पर बच्चे को दागा था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। अब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे है। बच्चे के माता-पिता ही झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे थे।

झाड़-फूंक से मासूम की आंखों को नुकसान

डॉक्टर ने आंखों की जांच की तो सामने आया कि बच्चे की आंखों का कार्निया जलकर सफेद हो गया था। धुनी और झाड़ फूंक के बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी आंखों की रोशनी चली गई। एक तरफ का गाल और होंठ जला हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, आरोपी अजमेर से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जिंदगी की जंग हार गया मासूम

बच्चे की हालत देखकर डॉक्टर ने इस अंधविश्वास के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की थी, जिससे यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। इसके बाद, बच्चे को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद पांच दिन तक इलाज के बाद मासूम बच्चा जिंदगी की जंग हार गया। बुधवार को बच्चे की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में जंजीरों में कैदकर नाबालिग से मारपीट, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने किया रेस्क्यू

पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार

मामले में गंभीरता को देखते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के खतरों से समाज में कितनी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पुलिस अब इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

अंधविश्वास में गई जान, बेटे ने लकवा पीड़ित मां को पिलाया केरोसिन

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ शिवपुरी में एक तांत्रिक ने छह महीने के बच्चे को झाड़-फूंक के नाम पर आग में उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखें, होंठ और गाल झुलस गए।

✅बच्चे के माता-पिता ही उसे तांत्रिक के पास इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे, जहां उसका शोषण किया गया।

✅डॉक्टर ने बच्चे की हालत देखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे यह घटना सामने आई।

✅अस्पताल में पांच दिन तक इलाज के बावजूद बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी और बुधवार को उसकी मौत हो गई।

✅पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश शिवपुरी पुलिस अंधविश्वास तांत्रिक तंत्र-मंत्र का मामला शिवपुरी न्यूज बच्चे की मौत Shivpuri News अंधविश्वास में ली जान