अंधविश्वास में गई जान, बेटे ने लकवा पीड़ित मां को पिलाया केरोसिन

भोपाल में अंधविश्वास (Superstition) के चलते बेटे ने अपनी लकवा (Paralysis) पीड़ित मां को केरोसिन (Kerosene) पिला दिया। मां की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Manish Kumar
New Update
Bhopal Superstition Case

बेटे ने लकवाग्रस्त मां को पिला दी केरोसिन, हो गई मौत

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भोपाल में अंधविश्वास के चक्कर में एक बेटे ने अपनी लकवा ग्रस्त मां को केरोसिन पिला दिया। कमलानगर थाना क्षेत्र (Kamla Nagar Police) में यह घटना हुई।

जानकारी के अनुसार, मृतिका 48 वर्षीय मंगला बमनेरे को कुछ दिन पहले लकवे का अटैक आया था। अंधविश्वास के कारण बेटे ने किसी के कहने पर मां को इलाज के नाम पर केरोसिन पिला दिया।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया

केरोसिन पिलाने के बाद महिला की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। आनन-फानन में बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई।

यह खबर भी पढ़ें - 2 भाइयों ने चुराए पैसों से कराया मां की आंख का ऑपरेशन, व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा

कुछ दिनों तक इलाज के बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि महिला के पेट में केरोसिन पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बेटे से पूछताछ की। पूछताछ में बेटे ने अंधविश्वास में पड़कर मां को केरोसिन पिलाने की बात स्वीकार कर ली।

बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

कमलानगर थाना पुलिस ने बेटे के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (Section 304 IPC) का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधविश्वास के चलते घटना घटी है।

यह खबर भी पढ़ें - इंदौर में MBA कर रही बेटी को अंधविश्वास के चलते कर दिया तांत्रिक के हवाले, जानें तांत्रिक ने छात्रा के साथ क्या की क्रूरता

"यह मामला अंधविश्वास से जुड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।" – थानाध्यक्ष, कमलानगर

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बेटे को किसने ऐसी सलाह दी और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति का हाथ है।

अंधविश्वास के मामलों में जागरूकता की कमी

भोपाल में इस प्रकार के अंधविश्वास से जुड़े मामलों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों में सही स्वास्थ्य जागरूकता (Health Awareness) की कमी के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि लोग इन खतरनाक प्रथाओं से बच सकें।

यह खबर भी पढ़ें - माता को प्रसन्न करने महिला ने चढ़ाई जीभ

मुख्य बिंदु एक नजर में

  • घटना: लकवा पीड़ित मां को बेटे ने केरोसिन पिलाया।
  • स्थान: कमलानगर, भोपाल (Kamla Nagar, Bhopal)।
  • कारण: अंधविश्वास में इलाज के नाम पर केरोसिन पिलाया गया।
  • रिपोर्ट: पोस्टमार्टम में केरोसिन की पुष्टि।
  • कानूनी कार्रवाई: बेटे पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज।

यह खबर भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में जादू टोना, 3000 केस में 300 लोगों की हत्या

भोपाल Bhopal मध्य प्रदेश superstition अंधविश्वास अंधविश्वास में ली जान एमपी न्यूज हिंदी