केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- मनरेगा थी भ्रष्टाचार की पहचान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा में फैले भ्रष्टाचार के बारे में बताया। उन्होंने मजदूरों के हक के लिए नई 'जी राम जी' योजना की पूरी जानकारी दी।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
Union Minister Shivraj said - MNREGA was the identity of corruption

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा को भ्रष्टाचार से जुड़ी योजना बताते हुए सरकार की नई योजना को सामने रखा। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा को लागू हुए करीब 20 साल हो चुके हैं। इससे पहले भी कई रोजगार योजनाएं आईं, जिनका नाम और स्वरूप बदलता रहा। लेकिन मनरेगा धीरे-धीरे भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई।

मशीन और ठेकेदार, मजदूर गायब

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, मनरेगा में मजदूरों की जगह मशीनों और ठेकेदारों ने ले ली। एक ही काम को बार-बार दिखाना, ओवर स्टेटमेंट बनाना और फर्जी कार्य दर्शाना आम हो गया था। इसी वजह से इस योजना की समीक्षा लंबे समय से चल रही थी।

यह खबरें  भी पढ़ें...

ED ने जबलपुर RTO संतोष पाल की 3.38 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

जीतू पटवारी बोले- महापौर, निगमायुक्त मौतों के जिम्मेदार, कांग्रेस कराएगी FIR

न विकास, न मजदूर-दोनों को नुकसान

शिवराज ने कहा कि मनरेगा न तो गांवों के विकास में कारगर साबित हुई और न ही मजदूरों के हित में। योजना के तहत खर्च होने वाला पैसा सुनियोजित ग्रामीण विकास में उपयोग नहीं हो पा रहा था। इसी कमी को दूर करने के लिए जी राम जी योजना लाई गई है।

जी राम जी योजना: रोजगार भी, विकास भी

नई योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाले रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी गई है। इसके लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर राशि और बढ़ाई जाएगी। 

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सहायक स्टाफ को समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायतें आ रही थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासनिक खर्च की सीमा 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दी गई है।

ग्राम पंचायत बनाएगी विकास का रोडमैप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और विकसित गांव के विजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब गांवों का विकास प्लान ग्राम पंचायत खुद तैयार करेगी, जिससे योजनाएं जमीन पर प्रभावी तरीके से उतर सकें।

जी राम जी योजना में पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया गया है। राज्य सरकारें बुवाई और कटाई के समय इस योजना के काम को अस्थायी रूप से रोक सकेंगी, ताकि किसानों को परेशानी न हो।

विपक्ष पर हमला, पंजाब को बताया भ्रष्टाचारग्रस्त

शिवराज सिंह चौहान ने संसद में विपक्ष के विरोध को अनावश्यक करार दिया। उन्होंने पंजाब में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने को संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में आधे से ज्यादा गांवों का ऑडिट तक नहीं हुआ। मजदूरों को भुगतान नहीं मिल रहा।

राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के इस बयान पर कि “मंत्री को ही योजना की जानकारी नहीं”, शिवराज ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता कल्पनालोक में रहते हैं, देश की जमीनी सच्चाई से उनका कोई लेना-देना नहीं।

अमित शाह और सीएम मोहन की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव तेज गति से काम कर रहे हैं और उनमें जबरदस्त ऊर्जा है।

दिग्विजय सिंह के बयान पर संयम की सलाह

संघ को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में बुद्धि और विवेक से काम करना चाहिए, बयानबाजी से बचना जरूरी है।

यह खबरें  भी पढ़ें...

जहर पी रहा था इंदौर का भागीरथपुरा, 4 मौत के बाद जागा नगर निगम

इंदौर में गंदे पानी से मौत की वजह भागीरथपुरा पुलिस चौकी, यहां के बाथरूम में चेंबर नहीं, सीधे मैन लाइन में मिल रहा

नई योजना से बदलेगा ग्रामीण रोजगार?

शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि जी राम जी योजना मनरेगा की कमियों को दूर कर पारदर्शी, प्रभावी और विकासोन्मुख मॉडल बनेगी। अब देखना होगा कि यह योजना जमीनी स्तर पर कितनी कारगर साबित होती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिग्विजय सिंह गृहमंत्री अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस मनरेगा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वीबी-जी राम जी विधेयक
Advertisment