Shivraj Singh Chauhan मंच से बोले- Love You too, Always with you

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने जुदा अंदाज की छाप छोड़े बिना नहीं रहते। मंगलवार को भोपाल संसदीय क्षेत्र के सीहोर में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसा कह दिया कि पूरे पंडाल में ठहाके लग गए। 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय शर्मा. BHOPAL. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) का हार्ट कनेक्शन अब भी बरकरार है। मंगलवार को भोपाल संसदीय क्षेत्र के सीहोर में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा की न केवल तालियां बज उठी पूरा पंडाल ठहाकों से भर गया। शिवराज जब उद्घाटन कर रहे थे तभी एक कार्यकर्ता ने उन्हें देखकर कहा मामा I LOVE YOU, बस फिर क्या शिवराज मंच पर खड़े हो गए और रिप्लाई में हाथ लहराते हुए  Love You too कह डाला। इसके बाद जब युवक ने कहा I MISS YOU MAMA तो शिवराज ने भी जवाब दिया Always with you.  शिवराज के इस अंदाज ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी और तालियां बजाते हुए उनका अभिवादन कर सभी MAMA ... MAMA ... कहने लगे। 

दूसरे संसदीय क्षेत्रों में भी सक्रिय मामा

कार्यकर्ताओं का जोश और प्रेम देख शिवराज भावुक हो गए और उन्होंने कहा चिंता मत करो मैं कहीं नहीं जा रहा, मैं तो हमेशा तुम्हारे साथ ही रहा हूं रे। ऐसे छोड़कर कहां चला जाऊंगा। अपने जाने पहचाने अंदाज में शिवराज ने फिर कार्यकर्ताओं के साथ अपने हार्ट कनेक्शन को मजबूत कर लिया। सीहोर के इस मंच पर भी शिवराज के कार्यकर्ताओं के बीच पहले जैसी लोकप्रियता नजर आई। सीहोर के ही नहीं जब वे इछावर पहुंचे तो यहां भी महिलाओं का समूह मामा और भइया कहकर उनके स्वागत में जुट गया। शिवराज ने लाड़ली बहनों के इस प्रेम का जवाब न केवल उन्हें प्रणाम करके दिया और कहा जब मेरी बहनें मेरे साथ हैं तो मुझे किसी बात का डर नहीं है।  

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज का सोनिया और राहुल पर सबसे बड़ा हमला, दिशाहीन बताया

लोकसभा चुनाव 2024 में विधायकों पर दांव लगाने की तैयारी में कांग्रेस

शिवराज की उम्मीदवारी से विदिशा में बेहाल कांग्रेस

शिवराज को बीजेपी ने विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, लेकिन न केवल इसके आसपास बल्कि प्रदेश भर में शिवराज की लोकप्रियता के सहारे बीजेपी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत तय करना चाहती है। इसके लिए शिवराज भी पूरा दम लगा रहे हैं और अपने संसदीय क्षेत्र से ज्यादा दूसरी सीटों पर भी सक्रिय हैं। वहीं विदिशा सीट पर शिवराज की मजबूत उम्मीदवारी से परेशान कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी का चयन तक नहीं कर पाई है। वहीं शिवराज ने कांग्रेस की इस कमजोरी को अपनी ताकत में बदलकर पूरा चुनाव अपने कार्यकर्ताओं को सौंप दिया है।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना 

शिवराज ने इस चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की और वह कांग्रेस छोड़ो यात्रा साबित हुई। दोनों यात्राएं जहां से गुजरीं, वहां से कांग्रेस ही गुजर गई। कांग्रेस ने राम मंदिर के लोकार्पण में न जाकर सनातन धर्म का विरोध किया है, इसलिए पार्टी का विनाश तय है। राहुल गांधी सच्चे गांधीवादी हैं, इसलिए कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे। 

आलोक के पक्ष में जी जान से जुटने को कहा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा उम्मीदवार आलोक शर्मा के पक्ष में जी जान से जुट जाने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि आलोक की सीहोर से जीत, बड़ी जीत होगी। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान खुद विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं और अपने गृहनगर बुधनी सीट से विधायक भी हैं।

Shivraj Singh Chauhan Love You too