1 रुपए का क्लेम! किसानों के साथ मजाक नहीं होने दूंगा, शिवराज ने बीमा कंपनियों को लगाई फटकार

मध्यप्रदेश में किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 1-5 रुपए के क्लेम मिलने पर नाराजगी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमा कंपनियों को फटकार लगाई। उन्होंने किसानों के हक में उचित कार्रवाई करने की बात कही।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
Chouhan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक रुपए,पांच रुपए का क्लैम किसानों को दिए जाने पर बीमा कंपनी अफसरों की खिंचाई की।

उन्होंने कहा कि यह किसानों के साथ ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी मजाक है। उन्होंने इसकी जांच कर रिपोर्ट तलब की है।

चौहान शनिवार को सीहोर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान अनेक किसानों ने उन्हेंअपनी फसल क्षति के बदले ..1 रुपए, 3 रुपए, 5 रुपए.. दावा राशि मिलने की शिकायत की। केंद्रीय कृषि मंत्री को कुछ इसी तरह की शिकायतें अकोला,महाराष्ट्र के किसानों से भी मिली थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया।

यह भी पढ़ें.. मप्र में फिर गहराया खाद संकट: अशोकनगर में पथराव, टीकमगढ़ में किसानों ने लगाया जाम

1 रुपए क्लैम,यह कैसे संभव ?

शिवराज सोमवार  सुबह ही भोपाल से विमान से द्वारा दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे कृषि मंत्रालय गए और बीमा कंपनी तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नोडल अधिकारी को तलब किया। चौहान ने सीहोर कलेक्टर बालागुरु के. व महाराष्ट्र के कृषि अधिकारी भी वीसी के जरिए बैठक से जुड़े।

उन्होंने बीमा कंपनी को सीहोर व अकोला के उदाहरण गिनाए। चौहान ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा- एक रुपए क्लैम राशि..!  यह कैसे संभव है?  यह क्षति मापने का कौन-सा तरीका है?

यह भी पढ़ें.. भावांतर का भंवर: बदल गए कृषि मंत्री के सुर, अब मंडी बोर्ड से कर्ज का इंतजाम कराने हुए राजी

इससे तो सरकार की बदनामी होती है

अधिकारियों के जवाब में बताया कि अलग-अलग फसलों,खसरों के लिए अलग आवेदन और प्रारंभिक पेमेंट के कारण छोटे-छोटे राशि ट्रांज़ेक्शन में दिख रही हैं।

 इसे सर्वे के बाद एडजस्ट कर दिया जाता हैं। केंद्रीय मंत्री ने इसे विसंगति बताते हुए कहा कि इससे भ्रम बढ़ता है। सरकारी योजनाओं की बदनामी होती है और किसानों का भरोसा टूटता है।

यह भी पढ़ें..  भगोड़े माल्या की कंपनी पर मप्र के अफसर मेहरबान, 16 साल पुरानी निरस्त लीज बहाल,फिर दो बार बिकी करोड़ों की जमीन

रिमोट सेंसिंग सर्वे कितना कारगर,परखें ?

केंद्रीय कृषि मंत्री ने रिमोट सेंसिंग आधारित क्षति आकलन की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फसल क्षति के इस तरीके पर पुनर्विचार करना चाहिए।

जरूरत पड़ी तो सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि छोटी राशियों के क्लैम मामलों का परीक्षण कर इसमें सुधार करें ताकि ऐसे हास्यास्पद मामले सामने ना आएं।

यह भी पढ़ें.. भोपाल में प्रोफेसर सीख रहे हैं- कैसे बचाएं अपनी बौद्धिक संपदा, विशेषज्ञों ने कहा- समय रहते कराएं पेटेंट

सीईओ को मैदानी जांच के दिए कड़े निर्देश 

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सीईओ को मैदानी स्तर पर जाकर इन मामलों की गंभीरता से जाँच करने के निर्देश भी दिए। चौहान ने सीईओ से कहा कि वह स्थानीय कलेक्टरों की मदद लें और बीमित किसानों से भी बात करें। ताकि वास्तविकता सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई संभव हो।

दावा भुगतान में देरी बर्दाश्त नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि क्लेम भुगतान में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नुकसान सर्वे के समय बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो और किसान को वास्तविक हर्जाना मिल सके।

केंद्रीय मंत्री ने ये निर्देश भी दिए

1.फील्ड ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक कर शीघ्र सुधार।

2.कम क्लेम-राशियों की नीति पर पुनर्विचार।

3.रिमोट-सेंसिंग विधि का तृतीय-पक्ष सत्यापन।

4.किसान-समर्थन हेल्पलाइन और ट्रांसपेरेंसी पोर्टल में तुरंत सुधार करें। 

शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर महाराष्ट्र प्रधानमंत्री बीमा कंपनी केंद्रीय कृषि मंत्री
Advertisment