पूर्व सीएम शिवराज सिंह का इंदौर में कायम है जलवा, दो बार उमड़े समर्थकों से दिखी ताकत

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर में जलवा कायम है। दो बार उमड़े समर्थकों ने उनकी ताकत और जनसमर्थन को साबित किया, जो उनके प्रभाव का संकेत है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
shivraj in indore gathering

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 5 मार्च को 66 साल के हो गए। सीएम पद से हटने के बाद भी मप्र में उनका जलवा कम नहीं हुआ है। हाल के समय में दो बार वह इंदौर आए और दोनों ही बार उनके समर्थकों का जो हुजुम उमड़ा, उसने राजनीतिक गलियारों में जमकर सुर्खियां बंटोरी है। 

समर्थकों का इस तरह आया हुजुम

शिवराज सिंह चौहान हाल ही में मंत्री तुलसी सिलावट के पुत्र की शादी के आयोजन में इंदौर में पधारे थे। उनके पहले सीएम मोहन यादव आए, इसमें नेताओं की भीड़ तो रहना ही थी। लेकिन इसके बाद जब चौहान पहुंचे तो समर्थकों का हुजुम उमड़ गया। उनकी कार के आसपास समर्थक जुट गए। कई नेता भी स्वागत के लिए पहुंचे। उन्होंने भी कार के बाहर अपनी चिर परिचित शैली में बाहर आकर सभी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद जब वह मंत्री सिलावट के यहां शादी में पहुंचे तो वहां भी उनकी टेबल के पास नेता घेरा बनाकर उनके पास खड़े रहे।

वहीं चौहान के पुत्र कार्तिकेय की शादी जोधपुर में 6 मार्च को हो रही है। इस दौरान वह पुत्र की बारात लेकर भोपाल से इंदौर तक बस में आए और फिर रात को यहां से फ्लाइट से बारात जोधपुर के लिए रवाना हुई। पूरे भोपाल से इंदौर तक बारातियों का सीहोर, सोनकच्छ, देवास, इंदौर में जमकर स्वागत हुआ। क्षेत्र के विधायक, नेताओं ने उनके स्वागत के लिए पलक-पावड़े बिछा दिए। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हो या फिर मंत्री सिलावट या फिर विधायक मधु वर्मा, मालिनी गौड़, गोलु शुक्ला, पूर्व नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे आदि सभी इस दौरान शामिल रहे।

यह खबर भी पढ़ें... जोधपुर में शुरु हुईं कार्तिकेय चौहान की शादी की रस्में, डांस करते नजर आईं अमानत

शिवराज सिंह चौहान बोले- बार-बार चुनाव होने से विकास ठप, अब एक देश-एक चुनाव जरूरी

चौहान के इंदौर में इन नेताओं से रहे करीबी संबंध

चौहान के अपने सीएम काल में इंदौर के कई नेताओं से करीबी संबंध रहे हैं। वह ताई सुमित्रा महाजन के करीबी रहे हैं तो वहीं विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे भी उनके करीबी रहे हैं। वहीं उनके लंबे कार्यकाल के चलते स्थानीय निचले स्तर तक उनके समर्थकों की लंबी लाइन मौजूद है।

यह खबर भी पढ़ें...  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की बारात इंदौर एयरपोर्ट से गई जोधपुर

शिवराज सिंह के घर शादी की धूम, बेटे कार्तिकेय की हल्दी रस्म में इमोशनल हुईं मां साधना

मध्य प्रदेश शिवराज सिंह इंदौर न्यूज MP News एमपी न्यूज mp news hindi जन्मदिन