लाड़ली बहना के बाद लाड़ला भांजा योजना लाने की तैयारी में शिवराज, बोले...

शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ला भांजा योजना लाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भांजों की इस मांग को वे सरकारों के पास रखेंगे। अब इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
shivraj singh laadla bhanja yojana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में लाड़ला भांजा योजना शुरू करने के संकेत दिए।
  • उन्होंने कहा कि वे इस योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से चर्चा करेंगे।
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने लाड़ली बहना योजना की राशि तीन हजार रुपए करने की मांग उठाई।
  • शिवराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को खुद से अधिक ऊर्जावान नेता बताया।
  • जनता ने उन्हें कृषि और किसानों पर अधिक ध्यान देने की सलाह भी दी।

रायसेन न्यूज: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खास अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में रायसेन के एक कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा बयान दिया।

शिवराज ने 'लाड़ली बहना योजना' की तरह अब 'लाड़ला भांजा योजना' का इशारा किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर वे दोनों सरकारों से बात करेंगे। मंच से किया गया यह वादा अब प्रदेश की राजनीति में गरमागरम चर्चा का विषय बन गया है। इतना ही नहीं, मामा का ये नया दांव अब युवाओं के बीच भी चर्चा का केंद्र बन चुका है।

भांजों की मांग पर मामा ने क्या कहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मंच से भांजों की एक खास मांग का जिक्र किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, यहां कई भांजे-भांजियां बैठे हैं।

भांजे मुझसे कह रहे थे कि मामा, अब 'लाड़ला भांजा योजना' (Laadla Bhanja Yojana) भी बना दो। मैं इस बारे में दोनों सरकारों (केंद्र और राज्य) से बात करूंगा। शिवराज के इस बयान के बाद पूरे पंडाल में ठहाके गूंज उठे, लेकिन इस मजाकिया लहजे के पीछे एक बड़ा राजनीतिक संकेत भी देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...लाड़ली बहना योजना : आज बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपए, सीएम छतरपुर में ट्रांसफर करेंगे राशि

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस 

जैसे ही यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई, यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कई लोग पुराने वादों की याद दिला रहे हैं। यूजर्स ने कहा कि कुछ महिलाएं अभी तक लाड़ली बहना योजना से वंचित हैं, पहले उनके नाम जोड़े जाएं। 

वहीं कुछ ने लाड़ली बहना की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए करने की बात कही। इसके साथ ही, कई लोगों ने उन्हें नसीहत दी कि वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री होने के नाते उनका मुख्य फोकस किसानों की समस्याओं पर होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...लाड़ली बहना को धमकी देने वाले बयान पर मंत्री विजय शाह का यू-टर्न, बोले- मेरा वो मतलब नहीं

सीएम मोहन यादव की तारीफ 

कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी जमकर सराहना की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पिछले बयानों का हवाला देते हुए शिवराज ने कहा कि मोहन यादव बहुत तेज गति से काम कर रहे हैं। उन्होंने खुले मन से स्वीकार किया, मुझसे कई गुना ज्यादा ऊर्जा उनमें है। मैं चाहता हूं कि उनकी यह ऊर्जा और बढ़े ताकि वे प्रदेश की बेहतर सेवा करते रहें।

ये खबर भी पढ़ें...लाड़ली बहना योजना के नाम पर ठगी, घर-घर जाकर लाड़ली बहना की नेम प्लेट लगा रहे ठग, वसूल रहे पैसे

शिवराज लाए थे लाड़ली बहना योजना

बता दें, लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 में शिवराज सिंह चौहान के समय (जब वे सीएम थे) हुई थी। शुरुआत में इस योजना के तहत सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। शिवराज ने तब कहा था कि ये राशि तीन हजार तक जाएगी, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी समस्याओं का हल आसानी से पा सकें।

इसी क्रम में, अब मोहन सरकार ने इस राशि को पहले एक हजार से बढ़ाकर 1250 किया, और अब ये 1500 रुपए कर दी गई है।

महिलाओं के लिए ऐसी योजना शुरू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य था, हालांकि अब कई और राज्यों में भी महिलाओं के लिए इस तरह की योजनाएं शुरू हो चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें...लाड़ली बहना योजना: सीएम मोहन यादव सिवनी से डालेंगे खातों में 1500 रुपए, नाम बदल कर हो सकता है सुभद्रा योजना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना रायसेन न्यूज रायसेन लाड़ला भांजा योजना
Advertisment