OMG! बच्चों को कागज पर परोसा गया मिड-डे मील, घिनौने तरीके से हो रहा सेहत से खिलवाड़

श्योपुर जिले के शासकीय मिडिल स्कूल हुल्लपुर में बच्चों को मिड-डे मील कागज पर दिया जा रहा है। इस घटना ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
shyopur-school-mid-day-meal-scandal-paper
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sheopur. श्योपुर जिले के सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के बच्चों को अखबार के कागज पर मिड-डे मील (mid day meal) परोसा जा रहा है। यह मामला श्योपुर के शासकीय मिडिल स्कूल हुल्लपुर का है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं। कागज पर चावल और सब्जी रखी हुई है। बच्चों के हाथों में रोटी भी है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया।

ये खबर भी पढ़िए...श्योपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पीटा, सिर मुंडवाकर बनाया वीडियो

सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का घिनौना रूप

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, श्योपुर की तस्वीर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की सच्चाई को उजागर किया है। इसमें बच्चों को रद्दी अखबार पर खाना परोसा जा रहा है।

बीजेपी सरकार ने 2023 के घोषणापत्र में हर बच्चे को पौष्टिक भोजन देने का वादा किया था, लेकिन असलियत में शायद किसी ने नहीं बताया कि थाली में क्या मिलेगा - अखबार की स्याही या चावल के दाने?

इसके साथ ही मनावर विधायक ने आगे लिखा- यह दृश्य सिर्फ एक स्कूल का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है। जबकि सरकार करोड़ों रुपए प्रचार में खर्च कर रही है, स्कूलों में बच्चों को थाली के बजाय अखबार की हेडलाइन परोसी जा रही हैं।

यह तस्वीर एक चेतावनी है, क्योंकि अगर बच्चों की थाली में अखबार आएगा, तो भविष्य में लोगों के विश्वास की थाली भी खाली रह सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...श्योपुर न्यूज: राजस्थान और मध्‍य प्रदेश को जोड़ने वाला नया रेल मार्ग: कोटा-श्योपुर रूट की पूरी जानकारी

श्योपुर मिड-डे मील की खबर को एक नजर में समझें...

  • श्योपुर जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील कागज पर परोसा जा रहा है, जो मानवीय गरिमा के खिलाफ है।

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं, और कागज पर चावल, सब्जी, और रोटी खा रहे हैं।

  • इस घटना से शिक्षा विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें उजागर होती हैं।

  • सवाल उठता है कि सरकार और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब कार्रवाई करेंगे, ताकि भविष्य में बच्चों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में वंदे मातरम्@150 अभियान का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन यादव, स्वदेशी मेला का भी करेंगे उद्घाटन

प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

प्रशासन ने 04 नवम्बर 2025 को वायरल हुए वीडियो के संबंध में कड़ी कार्यवाही की है। इस मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपुर के जरिए की गई। जांच में यह पाया गया कि जय संतोषी मां स्व सहायता समूह तुलसपुर इस घटना के लिए पूरी तरह से दोषी है।

इसके चलते प्रशासन ने जय संतोषी मां स्व सहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर दिया है। साथ ही, आगामी आदेश तक शा.मा.वि. तुलसपुर में मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए शाला प्रबंधन समिति को अधिकृत कर दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम मोहन यादव आज देंगे ज्वाइनिंग लेटर

कांग्रेस विधायक हिरालाल अलावा मनावर विधायक MP News मध्यप्रदेश श्योपुर न्यूज श्योपुर मिड-डे मील mid day meal मिड-डे मील
Advertisment