/sootr/media/media_files/2025/11/07/shyopur-school-mid-day-meal-scandal-paper-2025-11-07-12-06-00.jpg)
Sheopur. श्योपुर जिले के सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के बच्चों को अखबार के कागज पर मिड-डे मील (mid day meal) परोसा जा रहा है। यह मामला श्योपुर के शासकीय मिडिल स्कूल हुल्लपुर का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं। कागज पर चावल और सब्जी रखी हुई है। बच्चों के हाथों में रोटी भी है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया।
ये कैसा सिस्टम ! कागजों में परोसा जा रहा भोजन...
— TheSootr (@TheSootr) November 7, 2025
MP : वीडियो श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के हुल्लपुर माध्यमिक विद्यालय का है। जहा पर बच्चों को कागज के टुकड़ों पर चावल और सब्जी परोसकर खिलाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। #Shyopur#MidDayMeal… pic.twitter.com/r8MizVbHaR
सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का घिनौना रूप
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, श्योपुर की तस्वीर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की सच्चाई को उजागर किया है। इसमें बच्चों को रद्दी अखबार पर खाना परोसा जा रहा है।
बीजेपी सरकार ने 2023 के घोषणापत्र में हर बच्चे को पौष्टिक भोजन देने का वादा किया था, लेकिन असलियत में शायद किसी ने नहीं बताया कि थाली में क्या मिलेगा - अखबार की स्याही या चावल के दाने?
इसके साथ ही मनावर विधायक ने आगे लिखा- यह दृश्य सिर्फ एक स्कूल का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है। जबकि सरकार करोड़ों रुपए प्रचार में खर्च कर रही है, स्कूलों में बच्चों को थाली के बजाय अखबार की हेडलाइन परोसी जा रही हैं।
यह तस्वीर एक चेतावनी है, क्योंकि अगर बच्चों की थाली में अखबार आएगा, तो भविष्य में लोगों के विश्वास की थाली भी खाली रह सकती है।
श्योपुर की तस्वीर ने पूरे मिड-डे मील सिस्टम की सच्चाई उघाड़ दी — बच्चों को खाना रद्दी अखबार पर परोसा जा रहा है!
— Dr. Hiralal Alawa (@HIRA_ALAWA) November 6, 2025
यही वो प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना है, जिसका नाम इतना लंबा रखा गया कि भूखे बच्चों का पेट नाम सुनते-सुनते ही भर जाए।
बीजेपी सरकार ने 2023 के घोषणापत्र में वादा… pic.twitter.com/IcGDCSjK5F
श्योपुर मिड-डे मील की खबर को एक नजर में समझें...
|
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश में वंदे मातरम्@150 अभियान का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन यादव, स्वदेशी मेला का भी करेंगे उद्घाटन
प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
प्रशासन ने 04 नवम्बर 2025 को वायरल हुए वीडियो के संबंध में कड़ी कार्यवाही की है। इस मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपुर के जरिए की गई। जांच में यह पाया गया कि जय संतोषी मां स्व सहायता समूह तुलसपुर इस घटना के लिए पूरी तरह से दोषी है।
इसके चलते प्रशासन ने जय संतोषी मां स्व सहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर दिया है। साथ ही, आगामी आदेश तक शा.मा.वि. तुलसपुर में मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए शाला प्रबंधन समिति को अधिकृत कर दिया है।
/sootr/media/post_attachments/cf91e883-da3.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us