श्योपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पीटा, सिर मुंडवाकर बनाया वीडियो

श्योपुर ज़िले में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। लड़कीवालों को जब पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। इतना ही नहीं, उसे सबके सामने...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
sheopur-youth-beaten-head-shaved-public-humiliation-law
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sheopur. श्योपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। तभी प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। परिजनों ने बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसका सिर मुंडवा दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था। वहीं, वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने तुरंत टीम भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए...श्योपुर न्यूज: राजस्थान और मध्‍य प्रदेश को जोड़ने वाला नया रेल मार्ग: कोटा-श्योपुर रूट की पूरी जानकारी

अभी तक नहीं की गई एफआईआर

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, इसलिए फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC श्योपुर के टॉपर देवांशु ने द सूत्र को कहा थैंक्स, सागर के ऋषव दूसरी रैंक, इंदौर की हर्षिता दवे महिलाओं में टॉपर

सार्वजनिक अपमान पर क्या कहता है कानून

कानूनी विशेषज्ञों ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करना, सिर मुंडवाना और उसका वीडियो वायरल करना न सिर्फ शारीरिक शोषण बल्कि मानहानि का मामला भी है।

एडवोकेट आकाश तिवारी ने कहा कि यह कार्रवाई गंभीर अपराध के दायरे में आती है। ऐसे मामलों में संबंधित धाराएं लागू हो सकती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Ladli Behna Yojana : सीएम मोहन यादव ने श्योपुर से लाड़ली बहना के खातों में डाली 29वीं किस्त

क्या कर रही है पुलिस?

एमपी पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत सक्रियता दिखाई है। हालांकि पूछताछ के बावजूद फिलहाल कोई लिखित शिकायत न मिलने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अब पुलिस ने घटना स्थल, आरोपी और शिकायतकर्ता की पहचान करने के लिए टीम लगा दी है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का आह्वान, प्राकृतिक खेती से एमपी को बनाएंगे दूध की राजधानी

थाना प्रभारी पप्पू यादव मानपुर थाना श्योपुर एमपी पुलिस श्योपुर न्यूज मध्यप्रदेश MP News
Advertisment