/sootr/media/media_files/2025/02/04/z003oaGPKD3Chw1zlArQ.jpg)
SIDHI. मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का युवक की पिटाई का वीडियो बीते दिन सामने आया था। इस वीडियो को द सूत्र ने प्रमुखता से और सबसे पहले लगाया था। इसके बाद यह वीडियो द सूत्र के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। द सूत्र के सोशल मीडिया पर चल रही इस वीडियो की जानकारी पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को लगी, जिसके बाद सीधी जिले के एसपी ने मामले में कार्रवाई की।
सीधी जिले के एसपी ने द सूत्र के ही सोशल मीडिया पेज पर आरोपी दरोगा (चुरहट थाना प्रभारी) पुष्पेंद्र मिश्रा को लाइन अटैच करने और मामले में जांच करवाने की बात कही।
वायरल हुआ डीजे बजाने वाले की पिटाई का वीडियो
बीते दिन चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने कथित रूप से डीजे बजाने वाले युवक को बेरहमी से पीटा था। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
वीडियो में टीआई डीजे ऑपरेटर को थप्पड़ मारते और धमकाते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें - मप्र पुलिस भर्ती: 7500 सिपाही और 500 ऑफिस स्टाफ की भर्ती जल्द
नींद में खलल पड़ने से हुई घटना
सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पीएचई विभाग के आरएन पटेल के सेवानिवृत्ति समारोह में डीजे बजाया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की नींद खराब हो गई। गुस्से में आकर उन्होंने डीजे ऑपरेटर को धमकाया और पिटाई कर दी। इसके बाद टीआई ने डीजे ऑपरेटर समेत चार लोगों पर FIR दर्ज करवाई।
यह खबर भी पढ़ें - फ्लैट में 28 लड़के और 4 लड़कियां कर रहे थे ऐसा काम...पुलिस के भी उड़े होश
एसपी ने टीआई पर सख्त कार्रवाई की
मध्य प्रदेश में सीधी जिले के चुरहट में पीएचई विभाग के कर्मचारी आर.एन. पटेल की रिटायरमेंट विदाई समारोह में जब डीजे बजा तो टीआई साहब की नींद में खलल पड़ी..
— TheSootr (@TheSootr) February 3, 2025
टीआई ने मौके पर पहुंचकर, लोगों से गाली-गलौज की, डीजे बजाने वालों को पिटा और पुलिस वैन में बिठा जेल भेज दिया..सोशल मीडिया पर… pic.twitter.com/80sk41s7zp
एसपी ने टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर (Line Attach) कर दिया है। साथ ही एक साल की वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है। एसपी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए एसडीओपी को जिम्मेदारी दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर अवैध शराब सप्लाई का प्रचार, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
एसपी के आदेश में कहा गया है -
"थाना चुरहट अंतर्गत वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लिया गया है। प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी को दंडित किया गया है।"
सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद पीड़ित के परिवार और ग्रामीणों ने थाना के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस के ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका आरोप है कि टीआई ने अधिकारों का दुरुपयोग कर गरीबों के साथ अत्याचार किया।
यह खबर भी पढ़ें - जबलपुर SP की बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच के 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
जांच में सामने आएगी सच्चाई
एसपी ने कहा कि एसडीओपी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या टीआई ने घटना को दबाने की कोशिश की थी। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बिंदु एक नजर में
- थाना प्रभारी लाइन अटैच: पुष्पेंद्र मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया।
- वेतन वृद्धि रोकी गई: एक साल की वेतन वृद्धि भी रोकी गई।
- विरोध प्रदर्शन: ओबीसी महासभा के 50 कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
- एसडीएम और एसडीओपी की मौजूदगी: अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।
- आगे की जांच: एसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।