/sootr/media/media_files/2025/06/09/FtOB7UOCw9MWmzMr7SE5.jpg)
इंदौर की सोनम रघुवंशी को लेकर एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। यह खुलासा खुद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने किया है। उनका कहना है कि जिस राज कुशवाह को यूपी पुलिस तलाश कर रही है वह और कोई नहीं बल्कि सोनम के यहां का कर्मचारी है। उसका सोनम के घर में आना–जाना था और कई बार उसके मुंह से राज का नाम भी सुना था। वहीं, राजा की मां ने भी बड़ा खुलासा किया है कि सोनम की ही शिलांग जाने की प्लानिंग थी और टिकट भी करवाई थी। राजा ने तो अभी हनीमून पर जाने के लिए मना कर दिया था।
राजा के भाई ने कहा सच बोल रही मेघालय पुलिस
राजा की हत्या के मामले में उसके भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा किया है। राजा ने बताया कि मेघालय पुलिस सही कह रही है। क्योंकि इंदौर के जिस राज कुशवाह का नाम इसमें सामने आ रहा है उसे वे जानते हैं। राज कुशवाह का नाम उन्होंने सोनम और उसके भाई गोविंद के मुंह से कई बार सुना है।
उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि राज कुशवाह गोविंद के कारखाने में काम करता है। उन्होंने सोनम और गोविंद दोनों को राज कुशवाह से काम के सिलसिले में बात करते हुए सुना था। राज कुशवाह का सोनम के घर में आना–जाना था। राजा के भाई विपिन ने यह भी कहा कि इस मामले में पूरी जांच की जानी चाहिए और अगर सोनम दोषी है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सोनम ने चुपके से कराई थी टिकट
इस केस में राजा की मां ने भी एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि शादी के बाद बहू की बिदाई का मुहूर्त 5 जून का निकला था। इस पर घर में सब तरफ खुशी का माहौल था। हमें तो हनीमून पर जाने को लेकर कोई जानकारी ही नहीं थी। राजा को भी इसके बारे में कुछ नहीं पता था। हम तो यह सोच रहे थे कि जेठ का महीना चल रहा है। 5 जून को अमावस के बाद सोनम की बिदाई है। ऐसे में सभी लोग व्यस्त हैं तो घर से बाहर कैसे जा सकते हैं। हमको तो इसको लेकर गलत ख्याल आया ही नहीं।
/sootr/media/post_attachments/23b522ac-97d.png)
/sootr/media/post_attachments/ce4a152f-1ae.png)
/sootr/media/post_attachments/139ea81f-d65.png)
/sootr/media/post_attachments/2538db04-af9.png)
राजा नहीं जाना चाहता था, सोनम ने ही करवाई थी टिकट
सोनम ने ही राजा से हनीमून पर जाने के लिए कहा था, लेकिन राजा ने उसे टाल दिया था और कहा था कि अभी नहीं जा सकते अपन बाद में चलेंगे। इस पर सोनम ने राजा से कहा था कि मैंने पहले से ही शिलांग की टिकट करवा ली है अब बताओ कैसे नहीं जाओगे। तब राजा ने मुझसे कहा था कि मम्मी अब तो टिकट हो चुकी है, सोनम ने तो पहले से ही टिकट करवा ली है अब मैं क्या करूं। इस पर मैंने भी कह दिया था कि अगर टिकट हो चुकी है तो फिर चले जाओ। मैंने भी सोचा कि कुछ दिन के बाद तो बच्चे अपने काम धंधे में लग जाएंगे। फिर बाद में कहां उन्हें समय मिल पाएगा, लेकिन इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी कि उसने टिकट पहले से ही करवा कर रखे हुए थे।
राजा और सोनम के केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
सोनम रघुवंशी ने ही करवाई पति राजा की हत्या, यूपी में किया सरेंडर, मेघालय सीएम ने किया खुलासा
इंदौर के राजा-सोनम केस की CBI जांच होना ही चाहिए, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी की मांग
इंदौर के राजा और सोनम की CBI जांच नहीं कराएगी मेघालय सरकार, SIT के विफल होने पर उठाएगी अगला कदम
इंदौर के राजा और सोनम के साथ गाइड ने देखा था 3 और लोगों को, वे कहीं और आने की बात कर रहे थे
मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं कि सोनम निर्दोष हो
राजा की मां का कहना है कि हमें तो इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सोनम इस हत्या में शामिल नहीं है। अगर सोनम का किसी ने अपहरण किया था तो उसे पकड़ा होगा। उसको मारा–पीटा होगा। उसके शरीर पर घाव होंगे या झूमाझटकी में आई खरोंच के निशान होंगे। सोनम की जो फोटो सामने आई है उसमें तो ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। ना तो उसके सिर और ना ही चेहरे पर कोई निशान देखने को मिल रहा है। शिलांग जाने की प्लानिंग भी सोनम की ही थी।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
raja sonam raghuwanshi | indore couple missing | indore couple missing news | indore raja raghuvanshi news | Indore News | MP News हनीमून कपल | इंदौर हनीमून कपल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us