आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान बढ़ते यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल प्रशासन ( indian railway administration ) ने कई विशेष ट्रेनों को संचालित करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों ( special trains ) में एसी-3, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे। रीवा-रानी कमलापति, रानी कमलापति-दानापुर, और जबलपुर-दानापुर के बीच कुल 40 फेरे में ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये खबर भी पढ़िए...भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, दशहरा-दिवाली और छठ में चलेगी करीब 6 हजार स्पेशल ट्रेन
रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (12 फेरे)
ट्रेन संख्या 02190 : यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से रवाना होगी और रानी कमलापति स्टेशन पर रात 9:15 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02189 : यह साप्ताहिक ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार रात 10:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
हाल्ट : सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, विदिशा।
ये खबर भी पढ़िए...इटारसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन निर्माण के चलते गाड़ियों के ठहराव में बदलाव
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (12 फेरे)
ट्रेन संख्या 01661 : यह स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01662 : यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
हाल्ट : नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर।
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (16 फेरे)
ट्रेन संख्या 01705 : यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार शाम 7:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ऐसे देखें ट्रेनों का हाल्ट और शेड्यूल
यात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेनों के हाल्ट और शेड्यूल की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगिन करें या NTES मोबाइल एप डाउनलोड करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक