कड़ी मेहनत, कुछ करने का जज्बा और अपने सपने पूरे करने की ईमानदार कोशिश कभी भी व्यर्थ नहीं जाते। यह बात भोपाल की युवा बिजनेस वुमन स्नेहा निगम पर बिलकुल फिट बैठती है। दो साल पहले स्नेहा निगम ने स्टार्टअप माइंड कैफे नाम से शुरू किया था। आज उसकी तारीफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) समेत सभी कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनको दिल्ली में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आइए जानते हैं भोपाल की यंग बिजनेस वुमन स्नेहा निगम की सफलता की कहानी...
ये खबर पढ़िए ...एमपी में कुपोषण की मार, योजनाओं के बावजूद 44 लाख बौने और कम वजन वाले 17 लाख बच्चे
जीता वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
भोपाल की युवा बिजनेस वुमन स्नेहा निगम ( Sneha Nigam ) को दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित एशिया के सबसे बड़े स्टार्टअप कार्यक्रम स्टार्टअप महाकुंभ ( Startup Mahakumbh ) में वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया फर्स्ट स्टार्टअप मिशन के तहत किया था। स्नेहा को यह पुरस्कार फाल्गुनी शाह, नितिन कामथ सहित 6000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में मिला। इस पुरस्कार ने उद्यमिता और नवाचार के प्रति उनके समर्पण और नेतृत्व को उजागर किया है।
माइंडकैफे की शुरुआत
स्नेहा ने अपने स्टार्टअप माइंडकैफे की शुरुआत साल 2022 में की थी। कैफे ने तेजी से मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रभाव डाला। अच्छे रिस्पॉन्स के बाद माइंडकैफे ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद की। इसके अलावा माइंडकैफे ने अपने एम्प्लोई वेलबिंग प्रोग्राम्स के द्वारा टाटा स्टील, ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे, और रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
ये खबर पढ़िए ...PHQ की लापरवाही से अटका ASP का प्रमोशन, DPC ही नहीं हो रही
स्नेहा का मिशन: खुशहाल समाज
स्नेहा कहती हैं कि माइंडकैफे की कोशिश है कि समाज को एक खुशहाल एनवायरमेंट मिले, जहां लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और अपने भीतर शांति का अनुभव कर सकें। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में माइंडकैफे का लक्ष्य शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी बनना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक