/sootr/media/media_files/2025/12/28/swami-uttam-maharaj-is-still-angry-2025-12-28-16-21-15.jpg)
Photograph: (the sootr)
Indore. स्वामी उत्तम महाराज ने 2 महीने पहले सलकनपुर में हुए एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई थी। अब रविवार को इंदौर के सांवेर में एक सामूहिक विवाह आयोजन में दोनों मंच पर मौजूद थे। इस दौरान महाराज ने जो कहा उससे फिर संदेश गया कि अभी भी नाराजगी दूर नहीं हुई।
इंदौर के सांवेर क्षिप्रा में हुुए सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान स्वामी महाराज ने सीएम के काम की तारीफ की। लेकिन कुछ ऐसी बातें भी कही जो उनकी नाराजगी को बयां कर गई। हालांकि सीएम मंच पर महाराज का आशीर्वाद लेते नजर आए और बार-बार कहा भी कि वह यहां पर महाराज के आशीर्वाद के लिए आए हैं।
पहले बताते हैं कि सलकनपुर में क्या हुआ था
आठ अक्टूबर को सलकनपुर आश्रम में शरद पूर्णिमा महोत्सव हुआ था। इसमें, उत्तम स्वामी महाराज ने सीएम डॉ. मोहन यादव कोे भी खास तौर पर बुलाया था। लेकिन वह अन्य व्यस्तताओं के चलते नहीं आ सके। इस पर स्वामीजी ने मंच से कहा था कि- जिनके पास सेवा प्रकल्प के लिए दो घंटे नहीं हैं, वो हमारे मंच पर नहीं चाहिए।
स्वामी महराज ने यह भी कहा कि चाहे कोई भी हो। आपको राजनीति करना होगा, हम तो भगवान की नीति पर चलने वाले लोग हैं। जिनको राजनीति करना वो परिक्रमा, प्रशंसा करें। उनको यहां से नमन करते हैं। इसके बाद वीसी के जरिए सीएम जुड़े और उन्होंने सार्वजनिक रूप से उत्तम स्वामी महाराज से माफी मांगी।
उन्होंने कहा कि यह तपन जी की गलती थी, और उन्होंने पहले ही तपन जी को न आने की सूचना दे दी थी। माफी के बाद उन्होंने स्वामी जी के जयकारे लगवाए। सीएम ने कहा कि वे स्वामी जी के बच्चे हैं, और आगे भी माफी मांगते रहेंगे। आपकी नाराजगी तो हमारे लिए आशीर्वाद है।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के शास्त्री ब्रिज को खोखला कर रहे चूहे, बचाने के लिए अब फुटपाथ को खोदकर भर रहे कांच के टुकड़े
अब क्षिप्रा आयोजन में क्या हुआ
आयोजन में सीएम डॉ. मोहन यादव यहां पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री तुलसी सिलावट व अन्य के साथ पहुंचे। महाराज उत्तम स्वामी को लेकर सीएम ने कहा कि मैं यहां वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आया हूं। खासकर महाराज जी से आशीर्वाद लेने के लिए भी आया हूं।
स्वामी महाराज ने सीएम को लेकर क्या बोला
स्वामी महाराज ने उद्बबोधन देते हुए कहा कि- आयोजक यदि यह आयोजन अकेले करते तो मुख्यमंत्री महोदय नहीं आते। लेकिन सामूहिकता में शक्ति होती है, यह श्रोताओं की शक्ति का ही परिणाम है, कि मोहनजी हमारे बीच आए हैं।
- फिर स्वामीजी ने कहा कि मोहनजी आए हैं साधुवाद क्या दें, धन्यवाद क्या दें, प्रदेश की जनता पर आपका आशीर्वाद जरूरी है और आपके ऊपर जनता का आशीर्वाद जरूरी है।
- फिर स्वामीजी महाराज ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे मोहनजी कर्मठ है। वह दिन-रात समाज की चिंता करते हैं। मोहनजी को आगे भी दूसरे कार्य़क्रम में भी जाना है, इसलिए ज्यादा समय नहीं लूंगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर-रतलाम में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 810 करोड़ रुपए
इंदौर कलेक्टर आफिस के बाद अब बीईओ कार्यालय में डेढ़ करोड़ से अधिक का गबन, शिक्षा की रकम पर डाका
क्षिप्रा मैय्या बहुत गंदी हो गई है
वहीं महाराज ने सीएम के सामने क्षिप्रा नदी के गंदी होने का भी मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे मोहन जी पर क्षिप्रा मैय्या की कृपा बनी रहे। मोहनजी से यही कहूंगा कि हमारी क्षिप्रा मैय्या गंदी हो गई है, कुंभ से पहले स्नान के लिए शुद्ध हो जाए,अभी बहुत गंदगी भरी पड़ी है। सभी 13 अखाड़ों के महाराज की यही मंशा है। आप सभी के कल्याण की कामना करता हूं। सभी मोहनजी का तालियों से स्वागत कीजिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us