मध्य प्रदेश के भिंड जिले में प्रभारी तहसीलदार उदय सिंह जाटव पर चौकीदारों और कोटवारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि तहसीलदार उन्हें बंगले पर बुलाकर अपने निजी काम करवाते हैं और नियमों का हवाला देकर उन्हें धमकाते भी हैं। मामला मौ तहसील कार्यालय का है।
‘बंगले पर बुलाकर कपड़े और पोछा लगवाते हैं’
कोटवारों ने बताया कि उनकी ड्यूटी शासन की तरफ से गांव, नगर और शहर की सुरक्षा करने के लिए दी गई है, लेकिन तहसीलदार साहब उन्हें अपने निजी कामों में लगाते हैं। तहसीलदार उन्हें अपने बंगले पर बुलाकर कपड़े धोने, बर्तन धोने, झाड़ू लगाने और पोछा लगाने जैसे कई काम करवाते हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि जब उन्होंने तहसीलदार के आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। साथ ही तहसीलदार साहब ने 2019 के नियम का हवाला देकर लेटर निकाला और उनकी सैलरी रोक दी।
ये खबर भी पढ़ें- भिंड कलेक्टर के आदेश से शिक्षक गदगद, DEO की हवा पतली
ये खबर भी पढ़ें- भिंड कलेक्टर व्यापारियों से बोले- मुझे गोली मारो, कांग्रेस का तंज; बाजार में 144
शिकायत करने पर हुए सस्पेंड
पीड़ितों ने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से शिकायत की, जिसके बाद तहसीलदार ने हम लोगों को सस्पेंड कर दिया है। शिकायती आवेदन भिंड कलेक्टर के पास आया है। जिसे कलेक्टर ने SDM पराग जैन गोहद को जांच के लिए फॉरवर्ड कर दिया है। जिसका नोटिस जैसे ही हमारे पास आया, तो सब लोगों ने स्पष्टीकरण करने की मांग की। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें-
ये खबर भी पढ़ें- Bhind में लौकी के सहारे उफनती नदी की पार | वीडियो आया सामने
ये खबर भी पढ़ें- BHIND : भिंड जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को उजागर करने वाली खबर छपने पर बवाल, तीन पत्रकारों पर की गई FIR; जानें पूरा मामला