रीवा में तंत्र-मंत्र के बहाने युवती से दुष्कर्म: आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में तंत्र-मंत्र के बहाने युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह घटना सोहागी थाना क्षेत्र की है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
tantra-mantra-rape
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तंत्र-मंत्र के बहाने एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम देने के लिए पीड़िता के परिजनों को जाल में फंसाया और उसके बाद युवती को तंत्र क्रिया के नाम पर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। यह घटना सोहागी थाना क्षेत्र की है, जो पूरे इलाके में सनसनी मचाने वाली है।

तंत्र-मंत्र के बहाने युवती को कमरे में ले गया

20 वर्षीय युवती कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिसे ठीक करने के लिए उसके परिजनों ने एक तांत्रिक, समरेंद्र को दिखाने का निर्णय लिया। तांत्रिक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह झाड़-फूंक के जरिए युवती को ठीक कर सकता है। इसके बाद आरोपी ने युवती के परिजनों से कहा कि यदि वे चूने के गोले में बैठकर बाहर नहीं आए तो प्रेत बाधा उन्हें चपेट में ले लेगी। इस डर से परिजन चूने के गोले में बैठ गए, जबकि आरोपी युवती को कमरे में ले गया और वहां तंत्र क्रिया के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

ये खबर भी पढ़िए... ACB ने मंडल निरीक्षक, पटवारी और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

आरोपी तांत्रिक की गिरफ्तारी

घटना के बाद युवती ने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी समरेंद्र की तलाश शुरू की और कुछ समय बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए... जनता की बात उठाने वाले विधायक नहीं उठा पा रहे अपनी ही आवाज

ये खबर भी पढ़िए... रिश्वत लेते पकड़े गए अफसर को श्रम विभाग ने दे दिया और काम, लोकायुक्त मांग रहा अभियोजन

तंत्र-मंत्र का झांसा देकर अपराध

यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे कुछ लोग तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल करके लोगों को भ्रमित कर अपने गलत इरादों को पूरा करते हैं। तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगने और दुष्कर्म जैसी घटनाओं का बढ़ना समाज में गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तांत्रिक को गिरफ्तार किया और उसकी सजा की प्रक्रिया शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़िए... काले नाग को ‘नागिन’ की तलाश!, युवती को 4 साल में 13 बार काटा, अधूरी प्रेम कहानी या कुछ और?

 

ठग तांत्रिक गिरफ्तार तांत्रिक तांत्रिक ने किया रेप रीवा न्यूज MP News मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज